अपनाए आचार्य चाणक्य के ये नियम, माँ लक्ष्मी हो जाएगी प्रसन्न, जीवन मे कभी नहीं होगी धन की कमी

आचार्य चाणक्य महाज्ञानी होने के साथ साथ अर्थशास्त्री थे, वे केवल जीवन जीने के सही तरीके ही नहीं बल्कि धन संपत्ति अर्जित करने के भी तरीके बताते थे। उन्होंने जीवन जीने के साथ साथ धन अर्जित करने के बहुत से तरीके बताए है। आचार्य चाणक्य के इन तरीकों और नियमो का पालन करने से आपके ऊपर लक्ष्मी जी कृपा बरसने लगेगी और कभी धन की कमी नहीं होगी। आइए जानते है इन नियमो को

चाणक्य नीति के अनुसार व्‍यक्ति को अपने धन की रक्षा करनी चाहिए. उसे चोरी से बचाना चाहिए और भविष्‍य के लिए उसका संचय करना चाहिए. जो लोग भविष्‍य के लिए पैसे की बचत नहीं करते हैं, वे न केवल परेशानी उठाते हैं बल्कि दूसरों के सामने हाथ फैलाने पर भी मजबूर हो जाते हैं. इसलिए व्‍यक्ति को सोच-समझकर पैसा खर्च करना चाहिए

पैसे की फिजूलखर्ची न करने और बुरे वक्‍त के लिए कुछ पैसा बचाकर रखने के लिए आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि व्‍यक्ति को उन कामों और आदतों से दूर रहना चाहिए जो देवी लक्ष्‍मी को नापसंद हैं. चाणक्य नीति के मुताबिक दूसरों का बुरा करने या उन्‍हें नुकसान पहुंचाने के लिए कभी भी पैसे का इस्‍तेमाल न करें. इससे लक्ष्‍मी जी नाराज हो जाती हैं. ऐसे लोगों के पास लक्ष्‍मी जी नहीं ठहरती हैं.

वहीं झूठ बोलकर या धोखेबाजी से पाया गया पैसा कुछ समय बाद व्‍यर्थ चला जाता है. ऐसा करने से मेहनत-ईमानदारी से कमाया गया पैसा भी बर्बादी की भेंट चढ़ जाता है. लिहाजा बेईमानी से पैसा न कमाएं. कमाई का एक हिस्‍सा दान करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर धन बरसाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *