अरबाज़ खान का छलका दर्द, बोले “बेटे से मिलने के लिए भी लेनी पड़ती मलाईका की अनुमति”

अरबाज़ खान बॉलीवुड के नामी अभिनेता के साथ-साथ एक नामी डायरेक्टर भी जिसके चलते आज के समय मे सभी लोग इन्हें काफी अच्छी तरह जानते है. अरबाज़ खान और कोई नही बल्कि बॉलीवुड के भाईजान माने-जाने वाले सलमान खान के छोटे भाई है. आपकीं जानकारी के लिए बता दे कि अरबाज़ खान और सलमान खान ने मिलकर काफी फिल्मो में काम किया है जो कि फिल्मे हिट भी हुई है.अरबाज़ खान के निजी जीवन के बारे में बताए तो उन्होंने साल 1998 में मलाईका अरोड़ा से शादी की थी. दोनो की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी में से एक बोला जाता था लेकिन शादी के 19 साल बाद

साल 2017 में अरबाज़ खान अपनी पत्नी मलाईका अरोड़ा से अलग हो गए. आपको बता दे कि दोनो का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है.
हालहिं में अरबाज़ खान का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमे वह अपने बेटे से मिलने वाले दर्द के बारे में बता रहे है. जिसमे उनका कहना है कि मलाईका से अलग होने के बाद उन्हें अपने बेटे से मिलने के लिए भी मलाईका से परमिशन या इज़्ज़त लेनी पड़ती थी और बिना उनकी इज़्ज़त के वह अपने बेटे से नही पाते थे.

आइए आपको आगे आर्टिकल में बताते है कि आखिर ऐसी क्या वजह से है जिसके चलते अरबाज़ खान को अपने बेटे से मिलने के लिए भी मलाईका अरोड़ा की इज़्ज़त लेनी पड़ती थी. आपको बता दे अरबाज़ खान सलमान खान के भाई है.अरबाज़ खान को बेटे से मिलने के लिए लेनी पड़ती थी मलाईका से इज़्ज़त, यह है वजह मलाईका अरोड़ा बॉलीवुड की बहुत ही ज्यादा खूबसूरत एक्ट्रेस है जिसके चलते आज के समय मे इन्हें सभी लोग काफी अच्छी तरह से जानते है.मलाईका अरोड़ा के बारे में बताए तो वह इन दिनों एक डांस रियलिटी शो को जज कर रही है जिसका नाम इंडियाज बेस्ट डांसर है. इस शो में मलाईका अरोड़ा का बहुत बड़ा नाम है और साथ ही यह भी बोला जाता है कि मलाईका अरोड़ा की वजह से इस शो की टीआरपी बहुत ज्यादा है. मलाईका के निजी जीवन के बारे में बताए तो उन्होंने अरबाज़ खान से शादी की थी लेकिन शादी के 19 साल बाद दोनो अलग हो गए.

आपको बता दे कि हालहिं में अरबाज़ खान का एक बयान सामने आया है जिसमे उनका कहना है कि मलाईका से अलग होने के बाद बेटे से मिलने के लिए उन्हें मलाईका की इज़्ज़त लेनी पड़ती थी. ऐसा इसलिए क्योंकि जब मलाईका और अरबाज़ खान अलग हुए थे तो कोर्ट ने बेटे अरहान की कस्टडी उनकी माँ मलाईका अरोड़ा को दी थी. यही कारण है जिसके चलते अरबाज़ खान को अपने बेटे अरहान से मिलने के लिए भी मलाईका की परमिशन लेनी पड़ती थी.

मलाईका और अरबाज़ दोनो ही अलग होने के बाद कर रहे है इन्हें डेट, देखे तस्वीरे मलाईका अरोड़ा और अरबाज़ खान शादी के 19 साल बाद अलग हो चुके है और वर्तमान समय मे बिल्कुल अकेले ही अपना जीवन व्यतीत कर रहे है. आपको बता दे कि मलाईका और अरबाज़ अलग होने के बाद अपने-अपने जीवन मे आगे बढ़ चुके है.आपको बता दे कि वर्तमान समय मे मलाईका अरोड़ा बॉलीवुड के अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही है और इसी के साथ-साथ अरबाज़ खान भी एक जॉर्जिया नाम की लड़की को डेट कर रहे है. आपकीं जानकारी के लिए बता दे कि दोनो का ही यह नया रिश्ता काफी ज्यादा अनोखा है ऐसा इसलिए क्योंकि दोनो ही अपने से कम उम्र वाले को डेट कर रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *