अर्जुन कपूर से डेट वाली बात पर भड़की मलाइका, दिया ऐसा करारा जवाब
बात आज मलाइका अरोड़ा के एक पुराने इंटरव्यू की जिसमें उन्होंने अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान और वर्तमान ब्वॉयफ्रेंड एक्टर अर्जुन कपूर को लेकर खुलकर बात की थी. आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी साल 1998 में हुई थी और इनके बीच 19 साल बाद 2017 में तलाक हो गया था.
इंटरव्यू में मलाइका ने कहा था, तलाक के बाद अक्सर महिलाओं को ही दोषी माना जाता है, जबकि इसमें दो लोग जुड़े होते हैं. एक्ट्रेस आगे कहती हैं, जब दो लोग तलाक लेकर अलग होने का फैसला करते हैं तो इसके पीछे की वजह भी सिर्फ वही लोग बेहतर तरीके से जानते हैं. ऐसे में दूसरे लोग इस पर उंगली उठाएं यह सही बात नहीं है.
मलाइका अरोड़ा ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया था कि सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर जो कुछ भी निगेटिव कहा जाता है वो उस पर ध्यान ही नहीं देती हैं. इस इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने एक्टर अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशन पर भी खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था, अर्जुन मुझे अंदर और बाहर से अच्छी तरह समझते हैं, वो मुझे हंसाते हैं और मेरी मुस्कान के पीछे की असल वजह भी हैं किसी भी रिश्ते के लिए और क्या चाहिए?’
मलाइका ने इस इंटरव्यू में समाज की दोहरी मानसिकता पर भी सवाल उठाते हुए कहा था, यदि कोई उम्रदराज व्यक्ति किसी कम उम्र की लड़की को डेट करता है तो समाज उसे गलत नहीं मानता लेकिन वहीं, कोई उम्रदराज महिला किसी कम उम्र के लड़के को डेट करे तो लोग उसे डेस्परेट, बुड्ढी तक कह देते हैं, जो कि सरासर गलत है.