इंतजार हुआ खत्म, अब ये होंगे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नये नट्टू काका
छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय टीवी शोज में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इतने वक्त में शो के कई कलाकार बदल चुके हैं लेकिन कहानी का ट्रैक और मूल प्लॉट एक ही रहा है. बीते दिनों शो में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक गुजर गए.
फाइनल हो गए हैं नए नट्टू काका!
घनश्याम इस शो के सबसे महत्वपूर्ण और सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक को निभा रहे थे. उनके गुजर जाने के बाद फैंस के जेहन में लगातार ये सवाल उठ रहा था कि अब कौन नट्टू काका का किरदार निभाएगा? इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आनी शुरू हो गई हैं कि मेकर्स ने नट्टू काका का रोल प्ले करने के लिए एक एक्टर को फाइनल कर लिया है.
कौन निभाएगा नट्टू काका का रोल?
सोशल मीडिया पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुड़े अपडेट देने वाले एक पेज ने नए नट्टू काका की फोटो शेयर की है. ये नया एक्टर जेठालाल की दुकान पर उसी कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है जिस पर घनश्याम नायक बैठा करते थे. बता दें कि 2008 से शुरू हुआ यह शो दर्शकों के दिलों में खास रखता है और टीआरपी चार्ट में भी टॉप 5 में अपनी जगह बनाए रखता है.
View this post on Instagram
अब ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार
हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन फैंस काफी हद तक नए नट्टू काका से आश्वस्त नजर आ रहे हैं. देखना होगा कि क्या वाकई यही नए नट्टू काका होने वाले हैं या फिर ये सिर्फ फैंस का कयास भर है. बता दें कि तारक मेहता के अधिकतर कलाकार अभी तक बदल चुके हैं लेकिन कई ऐसे भी हैं जो अभी तक शो के साथ जुड़े हुए हैं.