एक चोटी में लड़कियों को देखकर उत्तेजित होते हैं लड़के’, कहकर स्कूल ने बैन कर दिया पोनीटेल
क्या आप सोच सकते हैं कि लड़कियों के एक चोटी से पुरुषों को उत्तेजना आ सकती है. यह कितनी हैरान करने वाली बात है. जापान में एक स्कूल में लड़कियों को एक चोटी करके आने पर बैन लगा दिया गया. इसके साथ तर्क यह दिया गया कि एक चोटी में लड़कियों को देखने से पुरुषों को उत्तेजना आती है. इसलिए जापान के इस स्कूल में लड़कियां पोनीटेल बनाकर स्कूल नहीं जा सकती हैं.
सिर्फ सफेद रंग की अंडरवियर पहन सकती हैं लड़कियां
‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान के स्कूलों में पोनीटेल बैन के अलावा कई और ऐसे नियम हैं जो बेहद ही अजीबोगरीब हैं. यहां कई स्कूलों में बच्चों के मोजे का रंग, स्कर्ट की लंबाई तथा अंडरवियर को लेकर भी अजीबोगरीब नियम हैं. यहां स्कूलों में लड़कियां सिर्फ सफेद रंग का अंडरवियर पहनकर ही आ सकती हैं. इसके अलावा उनके बालों का रंग काला के अलावा कोई और नहीं हो सकता.
‘लड़कियों की एक चोटी से लड़कों को होती है यौन उत्तेजना’
साल 2020 में इस नियम को लेकर जापान के फुकुओका इलाके के कई स्कूलों में सर्वे किया गया था. इसमें बताया गया था कि सिंगल चोटी में लड़कियों की दिखती गर्दन से पुरुषों को यौन उत्तेजना महसूस होती है. इस कारण स्कूलों में लड़कियों को सिंगल चोटी में आने पर बैन लगा दिया गया. सबसे चौंकाने वाली बात है कि लड़कियों के पास ऐसे अजीबोगरीब नियमों को मानने के अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं है.
रिपोर्ट के अनुसार, जापान के इन नियमों को स्कूलों में जबरन लागू कर दिया गया है. इसे मानना हर छात्रा की मजबूरी है. ऐसे नियम साल 1870 के दशक में बनाए गए थे. इसके बाद से इन नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जापान में गिने-चुने स्कूलों में ही एक-दो नियमों में बदलाव किया गया है. ऐसा नियमों को ‘ब्लैक रूल्स’ कहा जाता है.