कंगना रनौत ने कैमरे के सामने लगाया ग्लैमर का तड़का, दिए एक से बढ़कर एक किलर पोज
बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन कंगना रनौत बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ- साथ एक फैशन आइकन भी हैं. वह अक्सर नए-नए लुक्स ट्राई करती रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने कैमरे के सामने ग्लैमर का शानदार तड़का लगाया है. कंगना ने अपनी लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की हैं जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं.
ऑफ शोल्डर ड्रेस में ढाया कहर
फोटोज में देखा जा सकता है कि कंगना रनौत ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने कैमरे के सामने बेहतरीन पोज दिया है. इसके साथ ही कंगना ने अपने लुक का खास ध्यान रखा है. उन्होंने अपने बालों का बन बनाया हुआ है और कानों में खूबसूरत ईयररिंग्स पहने हुए हैं.
ऐसे कम्प्लीट किया अपना लुक
कंगना ने गाउन के साथ मैचिंग कलर के हील्स पहने हुए हैं जो उनके लुक को कम्प्लीट कर रहा है. उन्होंने कैमरे के साथ एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं जिसमें उनकी अदाएं देखते ही बन रही हैं. कंगना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, धमाकेदार एपिसोड के लिए तैयार, जहां गिरने वाले हैं लीथल ट्रस्ट बॉम्ब्स. फोटोज को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.
शो में इस वजह से चौंक गईं कंगना
बताते चलें कि कंगना रनौ इन दिनों अपने शो ‘लॉक अप’ को लेकर चर्चा में हैं जिसे वह होस्ट कर रही हैं. शो में हाल ही में अंजली अरोड़ा की एंट्री हुई है जो सोशल मीडिया स्टार हैं. कंगना को जब पता चलता है कि अंजली के इंस्टाग्राम पर 10.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं तो वह चौंक जाती हैं. वह अंजली से पूछ लेती है कि उनके इतने फॉलोअर्स कैसे हुए तो उन्होंने जवाब में कहा कि लोग मुझसे बहुत प्यार करते हैं. मैं इंस्टाग्राम पर जो कुछ भी शेयर करती हूं उसे लोग बहुत पसंद करते हैं. इसके अलावा शो में करणवीर बोहरा, पूनम पांडे, निशा रावल, मुनव्वर फारुकी, स्वामी चक्रपाणी महाराज, शिवम शर्मा जैसे सेलेब्स बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं.