कमरे में बॉयफ्रेंड संग रंगे हाथों पकड़ी गई थीं प्रियंका चोपड़ा, गुस्से में लाल मौसी ने किया ये काम
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम ही काफी है यह बताने के लिए कि एक महिला अपने जीवन में क्या नहीं कर सकती. एक्ट्रेस ने बेहद कम समय में खूब नाम कमाया है और आज भी वो लगातार अपने सफर को जारी रखे हुए हैं. लेकिन उनका बचपन भी किसी आम लड़की की तरह ही बीता. उन्होंने अपनी स्कूलिंग अमेरिका से की और इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया कि आपको भी हैरानी होगी.
प्रियंका बनीं मां
प्रियंका चोपड़ा ने अपने हुस्न और अभिनय का जलवा बॉलीवुड से ले कर हॉलीवुड तक बिखेरा है. ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा अक्सर सुर्खियों में रहती है. वे आए दिन अपने नए-नए कामों की वजह से लोगों का ध्यान अपनी और खींच ही लेती हैं. इन दिनों एक बार फिर प्रियंका का नाम चर्चा में है और इस बार वो मां बनने को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस हाल ही में सेरोगेसी के जरिए मां बनीं और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी.
बॉयफ्रेंड संग पकड़ी गईं
एक्ट्रेस ने पिछले साल अपनी एक बुक लॉन्च की थी, जिसका नाम था अनफिनिश्ड और अपनी इस किताब में एक्ट्रेस ने काफी चौंकाने वाले खुलासे किए थे.बता दें अपनी इस किताब में प्रियंका (Priyanka Chopra) ने अपने जीवन के कई मीठे और कड़वे अनुभव लोगों के साथ साझा किए हैं. ऐसा ही उन्होंने एक किस्सा अपनी 10 वी क्लास का भी लिखा जब वे अपने बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ी गई थीं.
दसवीं क्लास में हुआ प्यार
प्रियंका ने अपनी किताब में 10 वी क्लास की यादों को ताजा करते हुए बताती है कि वे उस दौरान अपने रिश्तेदारों के यहां अमेरिका पढ़ने गयी हुई थी. उसी दौरान उन्हें बॉब नाम के लड़के से प्यार हो गया. अभिनेत्री जब घर में कोई नहीं होता तो बॉब को घर बुला लिया करती थी. ऐसे ही एक दिन बॉब और प्रियंका हाथों में हाथ डाले घर पर टीवी देख रहे थे. तभी अभिनेत्री की मौसी सीढियां चढ़ती हुई अंदर आ रही थी. यह मौसी के घर आने का समय नहीं होता था. इसलिए दोनों घबरा गए अब बॉब के बाहर जाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं था. ऐसे में दोनों कमरे की तरफ भागे, अभिनेत्री ने अपने दोस्त को कमरे में छिपने को कहा.
मौसी ने लगाई खूब डांट
प्रियंका अपनी किताब में आगे लिखती है कि ‘मैंने बॉब से कहा कि वहीं रहना, जब तक मैं मौसी को किराने की दुकान पर नहीं भेज दूं.’ किरण मौसी घर में घुसी और हर कमरे को गौर से देखने लगीं. मैं अपने बिस्तर बॉयोलॉजी की किताब लेकर ऐसे बैठी थी, जिससे लगे की मैं पढ़ रही हूं. वह मेरे कमरे की दहलीज पर आईं और बोलीं ‘खोलो इसे’ और मैंने पूछा ‘क्या खोलूं’. मौसी बोलीं, ‘तुम्हारी अलमारी को खोलो’. मैं बुरी तरह घबरा गई क्योंकि मैंने मौसी को पहले इस तरह से गुस्से में नहीं देखा था. मैंने अलमारी का दरवाजा खोला और इसमें से एक लड़का बाहर आया. मौसी ने मेरी मां को कॉल लगाया और कहा, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा कि इसने मुझे झूठ बोला. इसकी अलमारी में एक लड़का था.’
नहीं रुकीं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा ने खुद को यहीं तक सीमित नहीं किया, वो आगे बढ़ीं और नाम कमाया. उन्होंने साल 2000 में ब्यूटी पेजेंट अपने नाम किया और फिर कभी मुड़कर नहीं देखा. एक्ट्रेस के नाम का डंका आज सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी बजता है. एक्ट्रेस ने सिंगर निक जोनस के संग शादी कर अपना घर बसा लिया है और आज भी अपने करियर को उड़ान दे रही हैं.