करोड़ों रुपए लूटने के बाद माथा टेकने मंदिर पहुंचा चोर, चढ़ावे में दिये इतने लाख; पुलिस ने यूं धर दबोचा
दिल्ली पुलिस की नार्थ जिले की पुलिस ने एक बड़े लूट के केस को सुलझाने का दावा किया है. 2 फरवरी को दिल्ली के कूचा महाजनी इलाके में एक व्यापारी से बंदूक की नोक पर एक करोड़ 15 लाख कैश और कुछ ज्वेलरी लूट की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस केस को हल करने के लिए कई टीम गठित की गई. शुरुआत में तो पुलिस खाली हाथ रही फिर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया.
लूट के बाद कुछ यूं खुलेआम घूम रहे थे चोर
फुटेज के आधार पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की जांच दिल्ली के मौजपुर तक पहुंच गई, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर थे. इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर की मदद ली. मुखबिर की मदद से जानकारी मिली कि तीन से चार लड़के दो तीन दिनों से लगातार शराब की दुकान से महंगी शराब खरीद रहे है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने उस मकान पर पहुंची जहां आरोपी लड़के रह रहे थे.
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने शुरू की जांच
फिर पुलिस उस मकान कर छापेमारी की तो देखा कि एक आरोपी लाल शर्ट पहन रखी है, जो सीसीटीवी फुटेज से मैच कर रहा था. इस आधार पर पुलिस ने पहले तीन लड़कों से पूछताछ की और फिर बाद दो और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया. एक करोड़ 26 लाख के कैश और ज्वेलरी बरामद की. आरोपी ने लूट कर भगवान को खुश करने के लिए खाटू श्याम जी का दर्शन करने के लिए गया और लूट की रकम में से एक लाख का चढ़ावा भी चढ़ाया.
पहले भी लूट का अंजाम दे चुके हैं ये चोर
साथ ही ये दिल्ली में चार और रॉबरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. अपने टारगेट को साधने के लिए उनके नौकरों को लालच देकर उनसे टारगेट के बारे में जानकारी लेकर उनसे लूट की वारदात को अंजाम देता था.