किस्सा – जब पेड़ के बगल में खड़े होने के लिए विद्या बालन को मिले थे 500 रूपए
पहली कमाई भले कितनी भी छोटी या बड़ी क्यों ना हो वह हमेशा याद रहती है| विद्या बालन को भी अपनी पहली कमाई अच्छी तरह से याद है और कहानी जैसी सुपरहिट फिल्मों की अभिनेत्री विद्या बालन की पहली सैलरी ₹500 थी| इसके पीछे एक महिला कहानी भी है |एक इंटरव्यू में विद्या ने बताया कि मैंने राज पर्यटन के लिए कैंपेन किया था|
इसमें मेरी बहन मैं और मेरे कजन और एक दोस्त थे हम चारों को 500 रूपए मिले थे हमें सिर्फ पेड़ के बगल में खड़े होकर पोस्ट देना और मुस्कुराना था क्योंकि वह प्रिंट कैंपेन था| विद्यालय आगे बताया कि वह पहले टीवी शो के ऑडिशन के लिए अपनी मां और बहन के साथ फिल्म सिटी गई थी| हमने वहां पूरा दिन बैठ कर इंतजार किया |
डेढ़ सौ लोग ऑडिशन के लिए आए थे मुझे लगा कि इतने लोगों में तो है आया मेरा नंबर आएगा ही नहीं |जैसे ही मैंने वहां से निकलने के बारे में सोचा तभी मेरा नाम पुकारा गया| बता दें कि विद्या के पहले शो का नाम ला बेला था ,लेकिन यह शो कभी रिलीज नहीं हुई |विद्या की अगली फिल्म शेरनी होगी जो अमेजॉन प्राइम रिलीज होगी|