क्या अरबाज़ खान की इस खराब आदतों से परेशान होकर मलाइका ने दिया था तलाक , आप भी जाने
बॉलीवुड में कई जोड़ियों की शादी का अंत तलाक पर हुआ. इन सेलेब जोड़ियों में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का नाम शामिल है. दोनों पहले लिव इन में रहे और लंबे समय तक डेटिंग की. इसके बाद दोनों ने 1998 में धूमधाम से शादी की थी. शादी के कुछ सालों बाद ये एक बेटे अरहान के माता-पिता बने.
तकरीबन 18 साल साथ बिताने के बाद इनके रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने 2016 में आपसी सहमति से अलग होने की घोषणा कर दी. 2017 में दोनों का तलाक कोर्ट ने ऑफिशियल कर दिया. दोनों के बीच बात तलाक तक क्यों पहुंची, इस बात को लेकर कई कयास लगाए गए. मीडिया रिपोर्ट्स में कई वजह बताई गईं जिनकी वजह से इनका रिश्ता टूटा. इनमें से एक वजह ये भी बताई गई कि मलाइका को अरबाज की कुछ आदतें बिलकुल पसंद नहीं थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अरबाज को केयरलेस इंसान मानती थीं क्योंकि वो घर में कोई भी चीज कहीं भी रख देते थे जिससे घर में बाद में परेशानी होती थी. मलाइका ने अरबाज को कई बार इस आदत को सुधारने को कहा लेकिन सुधरने के बजाए अरबाज की ये आदत और बिगड़ गई.दूसरी ओर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज को भी मलाइका की इस आदत से परेशानी थी कि वो कभी अपनी गलती नहीं मानती थीं जिसकी वजह से एक्टर को उन पर काफी गुस्सा आता था. तलाक के बाद मलाइका अर्जुन कपूर को और अरबाज मॉडल जॉर्जिया एंड्रीयानी को डेट कर रहे हैं.