खिड़की की सफाई करने के लिए महिला ने लगाई जान की बाजी, मौत से यूं किया खिलवाड़; देखें खतरनाक Video
कुछ लोगों को साफ-सफाई करने का जुनून सिर पर चढ़ा होता है और वह अपनी जान की बाजी लगाकर भी सफाई करने को तैयार रहते हैं. इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका दिमाग कुछ देर तक के लिए सुन्न पड़ जाएगा. फुटेज में एक महिला दिखाई दे रही है, जिसे साफ-सफाई करने की धुन सवार है. वह बिल्डिंग की चौथी मंजिल की बालकनी पर मौजूद रेलिंग से लटकती है और कांच की खिड़की को साफ करने लगती है. बताया जा रहा है कि यह मामला गाजियाबाद का है.
खिड़की की सफाई करने के लिए महिला ने किया कुछ ऐसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना को इंदिरापुरम स्थित शिप्रा रिवेरा सोसाइटी में शूट किया गया था. वीडियो को उसी सोसाइटी के सामने मौजूद ब्लॉक से एक महिला ने कैप्चर किया था. वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि खिड़की के बाहर एक महिला किसी चीज को पकड़कर शीशे साफ कर रही है. महिला को किसी भी तरह का भय नहीं दिखाई दे रहा. उसने अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसा करने को सोचा. वह खिड़की के बाहर एक छोटी सी सीढी पर खड़ी है. अगर कोई अप्रिय घटना हो जाती तो उसकी जान भी जा सकती थी.
यूजर्स ने वीडियो देखने के बाद दिए ऐसे रिएक्शन
जब वीडियो वायरल हो गया तो इस बारे में महिला से पूछताछ की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने स्वीकार किया कि यह वास्तव में उसकी क्लिप थी. उसने बताया कि चूंकि खिड़कियां धूल से काफी गंदी थीं, इसलिए उसने यह कदम उठाने का फैसला किया. गाजियाबाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है. सफाई करने के लिए जान की बाजी लगाने पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया आई. एक यूजर ने मजाक में लिखा, ‘वो स्त्री है वह कुछ भी कर सकती है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘सफाई करना तो अच्छी बात है, लेकिन यह कुछ ज्यादा ही हो गया.