गंभीर बीमारी के शिकार है ये फ़िल्मी सितारे , एक तो बचपन से ही हैं इसका शिकार
बड़े पर्दे पर सितारों को एक्टिंग का जलवा बिखेरते वक्त देख उनकी तकलीफ का अंदाजा लगाना भी मुश्किल होता है. शूटिंग करते वक्त लंबी शिफ्ट करने और जिम में लगातार पसीने बहाने वाले ये एक्टर कई बार इतनी गंभीर बीमारी से पीड़ित होते हैं कि उसके बारे में उनके फैंस को पता भी नहीं होता. लेकिन आप जानते हैं फिटनेस फ्रीक होने के बावजूद भी कई सितारे ऐसे हैं जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. कई सितारों को तो ऐसी बीमारी है कि वो लाइलाज है. जानिए बॉलीवुड के 5 सितारों के बारे में जिन्हें गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.
सोनम कपूर को है डायबिटीज
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर डायबिटीज से पीड़ित हैं. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने कई इंटरव्यू में खुद किया. सोनम इस बीमारी से टीन एज से ही जूझ रही हैं. हालांकि वो अपने आप को फिट रखने के लिए योगा के अलावा मेडिकेशन पर हैं.
5 साल की उम्र से प्रियंका चोपड़ा को है अस्थमा
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा 5 साल की उम्र से ही अस्थमा से पीड़ित हैं. अभिनेत्री ने इसका खुलासा सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट से ही किया था.
सलमान खान को है ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया नामक बीमारी
दबंग खान भी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. इस बीमारी का नाम ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया है. इस बीमारी में ट्राइजेमिनल नर्व में असहनीय दर्द होता है जो कि चेहरे से दिमाग तक दर्द का अहसास कराता है.
अजय देवगन को है टेनिस एल्बो
एक्शन हीरो अजय देवगन टेनिस एल्बो बीमारी से पीड़ित हैं. कई बार एक्टर को शूटिंग के दौरान भी अचानक दर्द का सामना करना पड़ता है. इस दर्द की वजह से अजय देवगन की हालत इतनी ज्यादा बिगड़ जाती है कि एक्टर कई बार शूट भी नहीं कर पाते.
अनुष्का शर्मा को है बल्जिंग डिस्क की बीमारी
एक्ट्रेस अनुष्मा शर्मा बल्जिंग डिस्क की बीमारी से ग्रसित हैं. ये हड्डियों से संबंधित बीमारी है. इसमें दर्द रीढ़ की हड्डी से शुरू होता है और धीरे-धीरे शरीर के बाकी अंगों में दर्द होने लगता है.