गौहर खान ने अपनी पहली सालगिरह के मौके पर खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की, कही दिल छू लेने वाली बात
एक्ट्रेस गौहर खान ने 2020 में धूमधाम के साथ मुंबई में ज़ैद दरबार से शादी की थी। उनकी शादी की तस्वीरें उस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी। आज 25 दिसंबर को गौहर पति ज़ैद के साथ अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रही हैं। अपनी पहली सालगिरह के मौके पर गौहर ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और ज़ैद की बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करने के साथ ही गौहर ने अपने पति ज़ैद दरबार के लिए एक स्पेशल पोस्ट भी लिखी है। इन तस्वीरों में दोनों ही बेहद अच्छे लग रहे हैं। फैंस इस पोस्ट पर जमकर बधाई दे रहे हैं।
गौहर खान ने अपनी पहली सालगिरह के मौके पर पति ज़ैद के साथ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गौहर खान ने लिखा,एक साल, थैंक्यू ज़ैद, तुम मेरे सब कुछ हो, सबसे शानदार साल, 100 ऐसे ही और साल आएं, आमीन, आई लव यू,। इसके अलावा गौहर ने ज़ैद के साथ बिताए खूबसूरत पलों के बारे में भी लिखा है, जैद दरबार साथ डांस करने के लिए, साथ हंसने के लिए और कई खूबसूरत यादें बनाने के लिए आमीन
गौहर खान ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वे उनकी वेडिंग एलबम से हैं। इन तस्वीरों में, संगीत, मेंहदी से लेकर उनके निकाह तक की तस्वीरें हैं जो उनकी शादी की खूबसूरत यादों को संजोए हैं। इन सभी फंक्शनों में गौहर बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं और ज़ैद के साथ उनकी जोड़ी भी कमाल की लग रही है।
गौहर खान की ज़ैद खान के साथ लव स्टोरी एक दम फिल्मी रही। ज़ैद ने गौहर को एक ग्रोसरी शॉप में देखा था जिसके बाद उन्होंने गौहर को मैसेज करके मिलने की इच्छा जताई थी जिसके बाद दोनों की लव स्टोरी शुरु हुई और दोनों शादी के बंधन में बंध गए। आपको बता दें कि गौहर खान के पति ज़ैद एक कोरियोग्राफर हैं। ये और ये म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं। यहां देखिए गौहर और ज़ैद की प्यारी सी तस्वीरें…