घमंड ने रानू मंडल को पहुंचा दिया अर्श से फर्श पर, अब जी रही हैं ऐसी जिंदगी
सोशल मीडिया ना केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यहां लोग अपने विचार भी व्यक्त कर सकते हैं. सोशल मीडिया ने कई लोगों को रातों-रात स्टार भी बनाया है. रानू मंडल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. उनका रेलवे स्टेशन पर गाना गाते हुए एक वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद वह काफी पॉपुलर हो गईं.
रानू मंडल का वीडियो वायरल होने के बाद वह कई टीवी रियलिटी शो में भी पहुंची थीं. लेकिन अब वह गुमनाम-सी हो गई हैं. उनके बारे में कहीं कोई खबर सुनने को नहीं मिलती है. आजकल वह क्या कर रही हैं. इस बारे में लोग जानना चाहते हैं.
मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल से दो गाने रिकॉर्ड भी करवाए थे, जो लोगों को पसंद भी आए थे. अब ऐसी खबरें आ रही है कि वह जल्द ही फिल्म सरोजिनी में गाना गाते हुए नजर आएंगी. इस फिल्म में रामायण फेम दीपिका चिखलिया भी होंगी.
रानू मंडल को आखिरी बार बंगाली सिंगिंग शो में देखा गया था. लेकिन अब जैसे वो गुमनाम सी हो चुकी हैं. बॉलीवुड में बायोपिक फिल्में बनने का चलन है. ऐसे में यह खबरें सुनने को मिल रही हैं कि रानू मंडल के ऊपर फिल्म बनाने की तैयारी हो रही है. फिल्म का नाम मिस रानू मारिया बताया जा रहा है, जिसे ऋषिकेश मंडल निर्देशित कर रहे हैं. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है, अभी तक इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.