जब पाकिस्तानी सेना ने कहा था – माधुरी दीक्षित हमें दे दे, यहां से चले जाएंगे, कैप्टेन विक्रम बत्रा ने दिया था करारा जवाब
दोस्तों जैसा की आप जानते है की सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म शेरशाह रियल स्टोरी पर बेस्ड है, जिसे विष्णु वर्धन ने निर्देशित किया है.इस फिल्म में कहानी है कारगिल वॉर के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की.विक्रम बत्रा का वह किस्सा फिलहाल चर्चा में है,जिसमें एक पाकिस्तानी ने उनसे कहा था- माधुरी दीक्षित हमें दे दे, हम यहां से चले जाएंगे.
कारगिल युद्ध में विक्रम बत्रा ने खूब जांबाजी दिखाई.फिल्म ‘शेरशाह’ का एक सीन इस वक्त काफी चर्चा में है, जिसमें कैप्टन विक्रम बत्रा अपनी टीम के साथ पॉइंट 4875 के लिए जंग लड़ रहे हैं.इस इंटेंस सीन के बीच एक ऐसी झलक है, जिसमें पाकिस्तानियों के बीच बॉलिवुड सितारों के लिए दीवानगी साफ झलक रही है.हालांकि, विक्रम बत्रा ने इसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया था.इस सीन में एक पाकिस्तानी ने गोलीबारी के बीच विक्रम बत्रा से एक अजीब डिमांड की.उसने कहा था- अबे माधुरी दीक्षित हमें दे दे,अल्लाह की कसम हम सब यहां से चले जाएंगे.
उस पाकिस्तानी की बात सुनकर विक्रम बत्रा ने करारा जवाब दिया था और कहा- माधुरी दीक्षित तो दूसरी शूटिंग में व्यस्त हैं,फिलहाल इससे काम चला लो.इसके बाद विक्रम बत्रा पाकिस्तानियों पर टूट पड़े थे.चर्चा यह भी है कि जिस पाकिस्तानी ने उनसे माधुरी को लेकर वो बातें कही थी,उसे उन्होंने गोली मार दी और इससे पहले उसे कहा था- ले बेटा माधुरी दीक्षित का तोहफा. साल 2017 में विक्रम के भाई विशाल ने यह किस्सा एक इंटरव्यू में सुनाया था.उन्होंने बताया था कि कैसे पाकिस्तानी सेना विक्रम के कम्यूनिकेशंस में बाधा पहुंचाया करती थी और उन्हें वे धमके देते.उन्होंने बताया, ‘विक्रम के रेडियो को एक पाकिस्तानी ने डिस्टर्ब किया जिसने उसे चैलेंज कर कहा