जब प्यार में मिले धोखे के कारण बदहवास हो गई थी दीपिका पादुकोण , आप भी जाने

दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी   की फिल्म गहराइयां   का टीजर सोमवार को रिलीज हुआ। ये फिल्म मानवीय रिश्तों की पेचीदगियों का एक सफर है, ये आधुनिक एडल्ट रिलेशनशिप का एक आइना है। इसमें देखने को मिलेगा कि कैसे प्यार करने वाले भावनाओं और अहसासों के चक्रव्यूह से गुजरते हैं और हमारा हर कदम और फैसला हमारे आसपास के लोगों की जिंदगी को कैसे इफेक्ट करता है।

इसमें लव ट्राइंगल भी देखने को मिलेगा कि कौन अपनी जिंदगी में किसको धोखा दे रहे हैं और किसका साथ छोड़ रहा है। वैसे, आपको बता दें कि दीपिका में अपनी रियल लाइफ में इन चीजों से गुजर चुकी है। रणवीर सिंह   से शादी करने से पहले वे रणबीर कपूर   के साथ रिलेशनशिप में थी। इस रिलेशनशिप में उन्होंने सबकुछ दिया लेकिन बदले में उन्हें धोखा मिला। और प्यार में मिले इसी धोखे की वजह से वे बदहवास हो गई थी और डिप्रेशन में चली गई थी

आपको बता दें कि दीपिका और रणबीर कभी एक-दूसरे को डेट करते थे और अपनी रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस भी थे। लेकिन दीपिका को रणबीर से धोखा मिला। वहीं, रणबीर ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने दीपिका को धोखा दिया था।

फिल्म बचना ए हसीनों के सेट पर रणबीर-दीपिका करीब आए थे। लेकिन जल्दी ही दोनों का ब्रेकअप भी हो गया। कहा जाता है कि रणबीर ने कैटरीना कैफ के लिए दीपिका को धोखा दिया था। वैसे, खुद दीपिका ने एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर के साथ ब्रेकअप की वजह उजागर की थी।

दीपिका ने ब्रेकअप की वजह बताते हुए कहा था- हर कोई मुझसे कह रहा था कि वह धोखा दे रहा है। लेकिन मैंने किसी की नहीं सुनी। मैंने उसे हर बार मौका दिया। फिर मैंने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। बाहर निकलने में मुझे थोड़ी देर लग गई। लेकिन मैंने जो देखा उसके बाद वापस लौटने के लिए कुछ नहीं बचा था।

दीपिका ने बताया था- जब उसने पहली बार धोखा दिया तो मुझे लगा कि हमारे रिलेशनशिप में कुछ गलत है। लेकिन जब यह किसी की हैबिट बन जाए तो समझ जाना चाहिए कि समस्या सामने वाले के साथ है। मैंने रिलेशनशिप्स में बहुत कुछ दिया है, लेकिन बदले में कोई उम्मीद नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *