जब ससुर अमिताभ के साथ छोटा सा ब्लाउज पहनकर ऐश्वर्या राय बच्चन ने मा’री एंट्री, नेट की साड़ी में दिख गया सब कुछ, लोग रह गए दंग
उम्र की हाफ सेंचुरी के करीब पहुंच रहीं बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (Amitabh Bachchan Bahu Aishwarya Rai Bachchan) को देखकर उनकी ऐज का अंदाजा लगाना नामुमकिन है। ऐसा इसलिए क्योंकि 48 साल की हो चुकी इस बाला में अभी भी ग्लैमर की कोई कमी नहीं है। उम्र के इस पड़ाव में भी ऐश्वर्या राय बच्चन न केवल गजब की खूबसूरत लगती हैं बल्कि बॉलीवुड से दूर रहने के बाद इसका असर उनके स्टाइल पर जरा भी नहीं पड़ा है।यही एक वजह भी है कि इतनी सारी यंग एक्ट्रेसेस के बावजूद ऐश्वर्या की गिनती हमेशा फैशन फॉरवर्ड एक्ट्रेस में होती है। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न ऐश्वर्या का पर्सनल स्टाइल हमेशा ही बहुत ज्यादा एडवांस्ड जो रहा है। उन्हें न केवल ज़्यादातर हमने अच्छी फिटिंग वाले कपड़ों में देखा है बल्कि खूबसूरत दिखने के लिए ऐश्वर्या को बहुत ज़्यादा तामझाम भी पसंद नहीं है। इंडियन स्टाइल के कपड़ों के मामले में भी उनकी चॉइस ऐसी ही है।
हां, वो बात अलग है कि वह जब किसी इवेंट में शामिल होती हैं, तो इंडियन वेअर की क्वॉलिटीज़ को बोरिंग समझने वालों को भी ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनने पर मजबूर कर देती हैं। ऐसा हम यूं हु नहीं बल्कि अदाकारा का ऐसा ही लुक हमें तब देखने को मिला था, जब वह अपने ससुर जी के साथ एक इवेंट का हिस्सा बनी थीं।ससुर जी के सामने कैरी किया बोल्ड लुक:दरअसल, यह सारा किस्सा साल 2010 का है, जब ऐश्वर्या राय बच्चन अपने ससुर अमिताभ बच्चनके साथ Big Star Entertainment Awards में शिरकत करने पहुंची थीं। इस दौरान ऐश्वर्या ने बेहद हटकर लुक कैरी किया था, जो बोल्ड और रिवीलिंग होने के साथ-साथ बहुत ही ट्रेंडी भी था। इस इवेंट के लिए ऐश्वर्या ने इंडियन फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से एक क्लासिक साड़ी पिक की थी, जिसका कलर-कॉम्बिनेशन उनकी स्किनटाइप को जबरदस्त तरीके से कॉम्पलिमेंट कर रहा था।
नीली साड़ी में ऐश्वर्या की खूबसूरती:ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस दौरान रॉयल ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी, जिसे पूरी तरह नेट-साटन सिल्क और वेलवेट जैसे मिक्स्ड फैब्रिक में तैयार किया था। साड़ी की हेमलाइन में पर्पल कलर से वेलवेट डिटेलिंग ऐड की थी, जिसके साथ बेस बैकग्रॉउंड एकदम प्लेन रखा था।
वहीं ऑउटफिट में किसी तरह की कोई एम्ब्रोइडरी नहीं थी बल्कि इसके पल्लू पर वेलवेट से फ्लोरल मोटिफ्स बने थे। साड़ी के बॉर्डर पर मनके से सजी पतली पट्टी भी देखी जा सकती है, जो इसे एक मॉडर्न ट्विस्ट भी दे रही थी। हालांकि, साड़ी देखने में बहुत ही सिंपल थी, लेकिन पल्लू की वजह से इसकी हर एक डिटेल को लोगों ने जूम कर-करके देखा था।
बहुत ही खूबसूरत दिखने वाली इस साड़ी के साथ ऐश्वर्या ने मैचिंग चोली की चोली वेअर की थी, जोकि वेलवेट मेड थी। साड़ी की तरह ब्लाउज पर भी कोई एम्ब्रोइडरी नहीं थी बल्कि बोल्ड कट्स के साथ इसमें ग्लैमर जोड़ा गया था। चोली में लो-कट नेकलाइन बनी थी, जिसकी स्लीव्स को नूडल स्ट्रैप्स में रखा था।
हालांकि, ब्लाउज का पैटर्न शॉर्ट स्टाइल टॉप में था, लेकिन इसके बाद भी वह फू”ह”ड़ नहीं लग रहा था। दरअसल, ऐश्वर्या ने अपने लुक की स्टाइलिंग ऐसी रखी थी, जो उन्हें फुल कवरेज दे रहा था। भले ही उनका पल्लू नेट का लेकिन इसके बाद वह अपनी स्किन को शो होने से बचा रही थीं।
ऐश्वर्या ने अपने इस आउटफिट को ओवर–एक्सेसराइज नहीं किया था। उन्होंने केवल कान में डायमंड के स्टड्स डाले हुए थे। अदाकारा ने इस दौरान अपने मेकअप को ग्लोइंग टचअप दिया था, जिसके लिए उन्होंने ल्यूमिनस फेस के हिसाब से अपने चिक्स और आईज को हाइलाइट किया था।
वहीं बालों को उन्होंने सॉफ्ट कर्ल्स में स्टाइल किया था, जिन्हें उन्होंने अपने कंधे के एक साइड डाला हुआ था। वैसे आपको बता दें कि ऐश्वर्या को अपने लुक में बहुत ज़्यादा चमक-दमक पसंद नहीं है। वह सिंपल टच में ही गॉर्जियस दिखना पसंद करती हैं।