जब 150 बार रेप सीन कर चुके रंजीत सीन खत्म के बाद भी माधुरी दिक्षित से नहीं हो रहे थे अलग

70-80 के दशक में बॉलीवुड में अक्सर फिल्म को हिट बनाने के लिए रेप का सीन दिखाया जाता था । उस समय बॉलीवुड फिल्मों में विलन का किरदार निभाने वाले कलाकारों की छवि भी लोगों के बीच विलेन की ही बन जाती थी । 70-80 के दशक में रंजीत विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर्स में बेहतरीन माने जाते थे । रंजीत विलेन के कैरेक्टर निभाने में इस तरह माहिर थे कि लोगों ने उन्हें सच में एक खराब इंसान ही मान लिया था । लेकिन, एक बार जब उन्हें ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित के साथ रेप सीन करना था, उस वक्त कुछ ऐसा हो गया कि माधुरी दीक्षित ने उन्हें जोरदार फटकार लगा दी थी, वह भी सबके सामने । आइए आपको बताते हैं कि उस समय ऐसा क्या हो गया था कि रंजीत पर इतनी ज्यादा भड़क गई थी माधुरी दिक्षित ।

जब माधुरी दीक्षित ने लगाया था सेट पर सबके सामने फटकार
1989 में माधुरी दीक्षित, मिथुन चक्रवर्ती और विनोद मेहरा की फिल्म ‘ प्रेम प्रतिज्ञा’ आई थी । इस फिल्म में विलेन का किरदार रंजीत ने निभाया था । इस फिल्म में माधुरी को रंजीत के साथ एक रेप सीन फिल्माना था । इस बात को लेकर माधुरी दीक्षित काफी डरी हुई थी पर डायरेक्टर के समझाने पर वह यह सीन करने को तैयार हो गई थी । उस वक्त पूरी इंडस्ट्री में रंजीत की छवि विलेन की ही बन चुकी थी । रंजीत को देखते ही माधुरी काफी घबरा गई थी।

फिर जब सीन की सूट शुरू होती है तब रंजीत माधुरी को काफी कस कर पकड़ने लगते हैं जिससे उन्हें काफी तकलीफ होने लगती है । रंजीत स्क्रिप्ट में बताए गए सीन से ज्यादा रिजेक्ट करने लगे थे और सीन के खत्म होने के बाद भी वह माधुरी को नहीं छोड़ रहे थे । इसके बाद सीन के खत्म होते ही माधुरी दीक्षित काफी घबरा जाती है और डर से कांपने लगती हैं । इसके बाद उन्हें बेहद गुस्सा आ जाता है और वह रंजीत को धक्का देकर हटाती हैं और उनके इस हरकत पर सेट पर सबके सामने ही उन्हें फटकार लगाती है, साथ ही उन्हें फिर कभी हाथ ना लगाने की बात भी कहती है ।

टीवी शोज में भी किया है काम
आपको बता दें कि रंजीत ने बॉलीवुड में करीब 200 फिल्मों में काम किया है, जिसमें से करीब 150 बार वह रेप सीन कर चुके हैं । यही वजह है कि उनकी छवि भी एक रेपिस्ट की हो चुकी थी । लेकिन, आपको बता दें की रियल लाइफ में रंजीत ने कभी शराब को हाथ भी नहीं लगाया है, यहां तक कि वह मांस-मछली भी नहीं खाते । फिल्मों के अलावा रंजीत ने ‘हिटलर दीदी’, ‘त्रिदेवियां’ और ‘बसेरा’ जैसे टीवी शोज में भी काम किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *