जमीन से 1900 फीट की ऊंचाई पर बना ये रेस्टोरेंट, छिन गया बुर्ज खलीफा का तमगा

अगर आपको 120वीं मंजिल पर शीशे से बने रेस्टोरेंट में भोजन करने का मौका मिले तो कैसा अनुभव रहेगा. चीन (China) ने शंघाई शहर में दुनिया का सबसे ज्यादा ऊंचाई पर रेस्त्रां बनाकर बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) का रिकार्ड तोड़ दिया है. इसके साथ ही अब यह बिल्डिंग दुनिया के आकर्षण का नया केंद्र बनने लगी है.

शंघाई शहर में बना दुनिया में सबसे ऊंचाई वाला रेस्टोरेंट
सहयोगी वेबसाइट WION के मुताबिक चीन के शंघाई शहर में बने शंघाई टावर (Shanghai Tower) में 120वीं मंजिल पर J Hotel बनाया गया है. इस होटल में बना Jin Restaurant जमीन से 556.36 मीटर यानी कि 1,825 फीट ऊंचाई पर बना है.

छिन गया बुर्ज खलीफा का तमगा
इससे पहले दुनिया के सबसे ज्यादा ऊंचाई पर रेस्त्रां (World Highest Restaurant) का वर्ल्ड रिकॉर्ड दुबई के एटमॉस्फियर होटल ने बनाया था. यह होटल बुर्ज खलीफा में 122वीं मंजिल पर है. इसकी ऊंचाई 441.3 मीटर है. इस होटल को 2011 में खोला गया था. उसके बाद से दुबई पहुंचने वाले लोग इस होटल में भोजन करना नहीं भूलते थे. हालांकि अब उससे यह तमगा छिन गया है.

करीब 2000 फीट पर बना है रेस्त्रां
रिपोर्ट के मुताबिक Jin Restaurant, शंघाई टॉवर (Shanghai Tower) की सबसे ऊपरी मंजिल पर बना है. इस टावर (World Highest Restaurant) की जमीन से ऊंचाई 632 मीटर यानी करीब 2,000 फीट है. यह बिल्डिंग चीन की सबसे ऊंची और दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची इमारत है. इसके J Hotel में 256 लोग एक साथ बैठकर डिनर कर सकते हैं. इसके साथ ही वहां पर 5 निजी डाइनिंग रूम भी हैं.

सरकारी कंपनी ने बनाया है होटल
J Hotel को पिछले साल खोला गया था. यह होटल चीन की सबसे बड़ी सरकारी स्वामित्व वाली होटल और पर्यटन कंपनियों में से एक जिन जियांग इंटरनेशनल के स्वामित्व में है. इस होटल में 165 कमरे और 34 सुइट्स शामिल हैं. वहां पर लोगों को 24 घंटे हॉस्पिटेलिटी की सुविधा प्रदान की जाती है.

देखा जा सकता है पूरे शहर का नजारा
दुनिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर बने होने के चलते इस रेस्टोरेंट (World Highest Restaurant) वहां से पूरे शंघाई शहर का विहंगम दृश्य देखा जा सकता है. इस होटल में चाइनीज, जापानी और यूरोपियन के ट्रैडिशनल फूड ऑफर किए जाते हैं. इस होटल को इसी महीने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में शामिल किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *