जानिए अपने बच्चों के लिए कितनी संपत्ति छोड़कर गए हैं बप्पी लहिरी..

भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बीते कुछ दिन अच्छे नहीं रहे हैं. लता मंगेशकर के निधन के कुछ दिनों बाद जानें-माने सिंगर और कंपोजर बप्पी लहिरी का भी मंगलवार देर रात निधन हो गया हैं. इस महान शख्सियत ने 69 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली.

भारतीय फिल्म म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक बप्पी लाहिरी 80 और 90 के दशक के बॉलीवुड में डिस्को ट्रैक के उस्ताद थे. जिन्होंने डिस्को डांसर, डांसडांस, चलते चलते और नमक हलाल जैसी फिल्मों के लिए सुपरहिट साउंडट्रैक कंपोज़ किए. उन्होंने अपने यादगार करियर में कई लोकप्रिय गाने भी गाए हैं. जिसमे डिस्को डांसर से कोई यहा नाचे नाचे और साहेब से प्यार बिना चैन कहा शामिल हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में बप्पी लहिरी की नेट वर्थ और परिवार सहित अहम बातें जानेगे.

बप्पी लहिरी अपने दौर के सबसे सफल कंपोजर्स में से एक थे. caknowledge की एक रिपोर्ट के अनुसार कुल संपत्ति लगभग 22 करोड़ हैं. ये दिग्गज एक गाने के लिए करीब 8 से 10 लाख रूपए चार्ज करते थे.

बप्पी लहिरी मुंबई, महाराष्ट्र में एक आलीशान घर में रहते थे. उन्होंने यह लग्ज़री घर साल 2001 में खरीदा था, जिसकी कीमत लगभग 3.5 करोड़ हैं.
सभी जानते हैं कि बप्पी दा को सोने की ज्वेलरी पहनने का काफी शोक था. इसके आलावा ये दिग्गज महंगी और लग्जरी गाड़ियाँ के शौकीन भी थे. उनके पास बीएमडब्ल्यू, ऑडी और टेक्सला एस कार सहित कुल 5 लग्जरी गाड़ियाँ थी.

बप्पी लहिरी का परिवार
बप्पी दा का जन्म जलपाईगुड़ी में एक बंगाली ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके माता-पिता अपरेश लहिरी और बंसुरी लहिरी, दोनों शास्त्रीय संगीत और श्यामा संगीत में बंगाली गायक और संगीतकार थे.

लहिरी के दो बच्चे हैं. उनके बेटे का नाम बप्पा लहिरी हैं जबकि बेटी का नाम रेमा लहिरी हैं. उनके बेटे की शादी तनीशा लहिरी से हुई है, जिनसे उनका एक बेटा कृष लहिरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *