जानिए भारती सिंह से लेकर कपिल शर्मा तक ये कलाकार कितने पढ़े-लिखे है
द कपिल शर्मा शो लोगों को बहुत पसंद आता है. कपिल की कॉमेडी के तो लोग दीवाने हैं. हालांकि शो में कई और कलाकार भी लोगों को हंसाने में अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन इस शो के कलाकार असल में कितने पढ़े-लिखे हैं, इस बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे. आज हम आपको कॉमेडी शो के इन कलाकारों के बारे में बता रहे हैं.
कीकू चारदा
कीकू शारदा ने 12वीं के बाद कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया और फिर उन्होंने मुंबई के चेतन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च से एमबीए की डिग्री प्राप्त की.
कृष्णा अभिषेक
कृष्णा अभिषेक ने केवल स्कूली शिक्षा प्राप्त की और इसके बाद ही वह एक्टिंग की दुनिया में आ गए.
भारती सिंह
भारती की स्कूली शिक्षा सरकारी स्कूल में हुई थी. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन किया और फिर उन्होंने इतिहास में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की.
सुमोना चक्रवर्ती
सुमोना चक्रवर्ती ने अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया हुआ है. सुमोना ने बेहद कम उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था.
चंदन प्रभाकर
शो में चंदू की भूमिका निभाने वाले चंदन प्रभाकर बहुत पढ़े-लिखे हैं. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया हुआ है.
कपिल शर्मा
कपिल की कॉमेडी लोगों को बहुत पसंद आती है. आपको बता दें कि कपिल ने बैचलर ऑफ आर्ट्स और कंप्यूटर एप्लीकेशंस में डिप्लोमा किया हुआ है. मीडिया की खबरों की मानें तो उन्होंने पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन कमर्शियल आर्ट भी किया हुआ है.