जाह्नवी कपूर ने खोले अपने राज , करीना कपूर के शो में कही ये बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने स्टाइल सेंस को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम हैंडल देखने पर पता चलता है कि उनकी फैन फॉलोविंग दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं जब एक्ट्रेस जाह्नवी करीना कपूर खान के पॉपुलर चैट शो व्हाट विमेन वॉन्ट में पहुंची थी तो डेटिंग के मामले में खुद को फट्टू बता दिया था. तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा…
दरअसल करीना कपूर खान ने अपने शो में जाह्नवी कपूर से पहले सवाल इस बात को लेकर किया था कि क्या आज के जनरेशन में डेटिंग रोमांस को लेकर यंग लोगों के पास ऑप्शन ज्यादा है? क्या इसका बुरा असर पड़ता है?
इस सवाल पर जाह्नवी कपूर ने बताया था कि उन्होंने कभी ऐसे एप्स यूज नहीं किए लेकिन उनके जानने में काफी दोस्त हैं जो डेटिंग एप्स पर मिलते हैं, एक दूसरे को जानते हैं, नई चीजें सीखते हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि इससे एक तरह का खुलापन आया है, जो अच्छा ही है.
इसके बाद करीना कपूर खान जाह्ववी से पूछती हैं कि जैसा कि ये शो ‘व्हाट विमेन वॉन्ट’ अपने आप में महिलाओं को रिप्रेजेंट करता हैं, डेटिंग वाले आज के जमाने में लड़कियां भी अब पहले अप्रोच करने लगी हैं, तो क्या जाह्नवी ने भी किसी को पहले डेटिंग के लिए अप्रोच किया हैं?
इस सवाल पर जाह्नवी कपूर ने बताया था कि उन्होंने कभी ऐसे एप्स यूज नहीं किए लेकिन उनके जानने में काफी दोस्त हैं जो डेटिंग एप्स पर मिलते हैं, एक दूसरे को जानते हैं, नई चीजें सीखते हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि इससे एक तरह का खुलापन आया है, जो अच्छा ही है.
इसके बाद करीना कपूर खान ) जाह्ववी से पूछती हैं कि जैसा कि ये शो ‘व्हाट विमेन वॉन्ट’ अपने आप में महिलाओं को रिप्रेजेंट करता हैं, डेटिंग वाले आज के जमाने में लड़कियां भी अब पहले अप्रोच करने लगी हैं, तो क्या जाह्नवी ने भी किसी को पहले डेटिंग के लिए अप्रोच किया हैं?
इस सवाल के जवाब पर जाह्ववी कपूर ) बताती है कि वो कभी भी ऐसी चीजें नहीं कर पाती, एक्ट्रेस ने खुद को फट्टू बताते हुए कहा, ”मैं दूर से किसी को देख कर थोड़ा इतरा सकती हूं, अटेंशन लेने में मजा आता है, लेकिन जब अप्रोच की बात आती है तो मैंने ये कभी भी नहीं किया है.