जीनत अमान ने खोला राज, बताया- प्रोड्यूसर क्यों जानबूझकर करवाते थे बारिश में नहाने का सीन
बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान ने अपने बॉलीवुड करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। लगातार उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। एक दौर वो भी था जब जीनत अमान को हिट फिल्मों का गारंटी कार्ड कहा जाता था। जीनत प्रोफेशनल के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में छाई रही है। वही हाल ही में एक बार फिर जीनत अमान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ खासा सुर्खियों में आ गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में जीनत टीवी शो द कपिल शर्मा में आई थी, जहां कपिल शर्मा ने उनके साथ कई मजेदार सवाल किए।
कपिल के शो में पहुंची जीनत
कपिल शर्मा के शो में जीनत अमान के साथ पूनम ढिल्लों भी आई थी। कपिल शर्मा ने यहां पूनम ढिल्लों की खूबसूरती की जमकर तारीफ की। साथ ही कपिल ने जीनत अमान से भी कई दिलचस्प सवाल किए। कपिल ने कहा आपने जीनत जी के बहुत सारे गाने देखे होंगे, इनमें भीगी भीगी रातों में, हाय-हाय ये मजबूरी… कभी आपने झरने के नीचे शावर लेती दिखी, तो कभी आप बारिश में नहा रही है…आपने कभी अपने डायरेक्टर से पूछा नहीं कि- आपको क्या लगता है मैं घर से नहा कर नहीं आती हूं…
जीनत ने दिया मजेदार जबाव
कपिल के सवाल के जवाब में जीनत अमान ने मुस्कुराते हुए कहा- मेरे जहन में किसी ने डाला कि जब आपको बारिश में नहलाते हैं, तो प्रोड्यूसर के यहां बारिश होती है..और वह भी पैसों की बारिश। यही वजह है कि मुझे ऐसे सीन करवाते थे। इसके बाद कपिल ने पूनम ढिल्लों से भी सवाल किया था। कपिल ने कहा- पूनम जी आप सोनी महिवाल से लेकर अभी तक इतनी खूबसूरत लगती है। उस फिल्म में सनी देओल साहब आप के चक्कर में रोमांस कर गए, क्योंकि यह सामने थी। उसके बाद वह सीधा मारपीट वाली चीजों पर उतर आए।
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली जीनत अमान अपनी खूबसूरती और अपना अभिनय के लिए हमेशा से चर्चाओं में रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक दौर में बॉलीवुड में बोल्डनेस का दायरा अपने नाम पर ले जाकर सीमित कर दिया था। अपनी फिल्मों में वह अधिकतर बोल्ड सीन ही देती नजर आई थी। वही बात अगर उनकी फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम की करें, तो इस फिल्म में कई हॉट एंड बोल्ड सीन देकर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया था।