तारक मेहता शो की पूरानी सोनू करने जा रही हैं शादी, दुल्हन के जोड़े में सामनें आईं तस्वीरें
छोटे पर्दे का मशहूर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा देश के कोने कोने में पसंद किया जाता है. पिछले 13 वर्षों से यह शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते आ रहा है और इस सीरियल का हर कलाकार किसी ना किसी वजह से चर्चा में आता रहता है.
वहीं इन दिनों तारक मेहता शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली झील मेहता अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के जरिए लाइमलाइट में बनी हुई है. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में वो दुल्हन के लिबाजस में दिखाई दे रही हैं और इन तस्वीरों को फैंस भरपूर प्यार दे रहे हैं. और इन पर जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली झील मेहता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं. उनमें देखा जा सकता है कि वह लाल कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली झील मेहता अभी तक कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. वहीं सबसे ज्यादा पॉपुलरटी उन्हें तारक मेहता शो से मिली है.
आपको बता दें कि झील मेहता गुजरात की रहने वाली हैं, लेकिन वह मुंबई में रहती हैं. झील मेहता की मां ब्यूटीशियन हैं. वहीं उनके पिताजी बिजनेसमैन हैं. झील मेहता को घूमने का बहुत शौक है. बता दें, इन तस्वीरों पर फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा मैडम आप इस लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हो. वहीं दूसरे ने लिखा कि वाह बहुत सुंदर. वहीं एक दूसरे यूजर ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए यह लिखा कि “यकीन नहीं होता कि यह वही बच्ची है.