तो इस वजह जैकलीन फर्नांडीज का देश छोड़ना हुआ मुश्किल, ख़ारिज हुई जैकलीन की अपील

200 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में गिरफ्तार कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ जबसे जैकलीन फर्नांडीज की तस्वीरें सामने आई हैं, एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कुछ दिनों पहले जब जैकलीन अपने काम के सिलसिले में विदेश रवाना हो रही थीं, तो उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया था। दरअसल, एक्ट्रेस के ख‍िलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लुकआउट नोट‍िस जारी क‍िया है। यही वजह है कि जैकलीन पर विदेश जाने की पाबंदी लगी हुई है।

जैकलीन ने हाल ही में ईडी से रिक्वेस्ट की थी कि वो लुकआउट नोटिस को हटा ले, लेकिन जांच एजेंसी ने एक्ट्रेस की इस मांग को ठुकरा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस को हटाने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में जैकलीन भारत के बाहर नहीं जा सकती हैं। बता दें कि जैकलीन के पास कई प्रोजेक्ट हैं, जिनकी शूटिंग के लिए उन्हें विदेश जाना है। यही वजह है कि एक्ट्रेस ने ईडी से मांग की थी कि लुकआउट नोटिस को हटा लिया जाए। चूंकि ईडी ने अब तक जैकलीन को अपनी ओर से क्लीन चिट नहीं दी है। ऐसे में लुकआउट सर्कुलर नहीं हटाया गया है।

सुकेश के जाल में ऐसे फंसी जैकलीन :
मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन से वादा किया था कि वो एक्ट्रेस को 500 करोड़ की एक ऐसी फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल दिलवाएगा, जिसमें उनका रोल सबसे अहम होगा। जैकलीन इस फिल्म के लालच में आ गई थीं। इसके अलावा भी सुकेश ने जैकलीन को गई कीमती तोहफे भेंट किए थे, जिनमें एस्पुएला नाम का एक घोड़ा, गुच्ची के 3 डिजाइनर बैग, जिम में पहनने के लिए 2 गुच्ची के कपड़े, एक जोड़ी लुई वीटन के जूते, दो जोड़ी हीरे की बालियां और माणिक का एक ब्रेसलेट, दो हेमीज ब्रेसलेट, पर्शियन बिल्ली और एक मिनी कूपर कार शामिल है। इसके अलावा सुकेश ने एक्ट्रेस को 15 लाख कैश भी दिए थे।

फरवरी, 2017 में पहली बार सुकेश से मिली थीं जैकलीन :
ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में जैकलीन ने चंद्रशेखर के साथ अपनी मुलाकात के बारे में भी खुलासा किया है। जैकलीन ने कहा था- मैं फरवरी 2017 से सुकेश से बात कर रही हूं। अगस्त 2021 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद मैं उनसे कभी नहीं मिली। उन्होंने मुझे बताया कि वो सन टीवी के मालिक हैं और जयललिता की पॉलिटिकल फैमिली से हैं। जैकलीन के अलावा सुकेश ने नोरा फतेही को भी महंगे गिफ्ट दिए थे, जिनमें एक बीएमडब्ल्यू कार भी शामिल है। मनी लांड्रिंग मामले में ED ने पिंकी ईरानी को गिरफ्तार किया था। पिंकी ने ही सुकेश को बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज से मिलवाया था।

ये है मामला :
23 अगस्त को तिहाड़ जेल के अंदर से अब तक की सबसे बड़ी रंगदारी (200 करोड़) वसूलने के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर और फिल्म एक्ट्रेस लीना पॉल के चेन्नई स्थित बंगले पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था। इस दौरान ईडी ने यहां से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की थी। इसके अलावा यहां से 15 लग्जरी गाड़िया भी मिली थीं। हाई प्रोफाइल ठग सुकेश जेल से भी बड़े-बड़े बिजनसमैन से संपर्क में था और फोन करके सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट में मैटर सुलझाने का दावा करके पैसे वसूलता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *