तो क्या बनने वाली है ‘बाहुबली 3’? प्रभास के इस बयान ने दिया हिंट
बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की ‘बाहुबली’ फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. ये फिल्म इतनी ज्यादा चर्चा में रही कि लोग आज भी प्रभास की धमाकेदार परफॉर्मेंस के आगे सभी को कम मानते हैं. ‘बाहुबली’ फिल्म के दो पार्ट आ चुके हैं. ऐसे में अब ‘बाहुबली 3’ (Baahubali 3) की चर्चा ने जोर पकड़ा है. ऐसा हाल ही में दिए गए प्रभास के बयान से हुआ है. जिसके बाद प्रभास के फैंस ‘बाहुबली 3’ को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
प्रभास के बयान से लोगों को मिला हिंट
प्रभास अपनी आने वाली फिल्म ‘राधेश्याम’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इन सबके बीच प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 3’ को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इस फिल्म की खबरों ने इसलिए जोर पकड़ा क्योंकि एक्टर ने बातों-बातों में ही ऐसी बात कह दी कि लोग इस फिल्म लेकर एक्साइटेड हो गए.
जानिए क्या कहा ‘बाहुबली 3’ की मेकिंग पर
बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि प्रभास और राजामौली एक बार फिर से साथ आने वाले हैं. जिसके चलते ‘बाहुबली 3’ की चर्चा ने जोर पकड़ा. इस पर जब मीडिया ने प्रभास से अपने और राजामौली के एक साथ दोबारा काम करने पर सवाल पूछा तो उनका जवाब इसी ओर इशारा करता दिखा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजामौली के साथ काम करने को लेकर प्रभास ने कहा- ‘हम दोनों अच्छे दोस्त हैं. हम हमेशा अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हैं. कुछ ना कुछ तो जरूर होने वाला है. क्या पता?’
‘बाहुबली 3’ के लगने लगे कयास
प्रभास का सिर्फ इतना कहना था कि लोग एक्टर के इस जवाब को ‘बाहुबली 3’ से लेकर जोड़ने लगे. प्रभास ने सीधे तौर पर अपने बयान में ना तो ‘बाहुबली 3’ की मेकिंग को लेकर हां कहा और ना ही ना कहा. लेकिन इतना तो तय है कि प्रभास और राजामौली जल्द ही किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करने वाले हैं. अब ये प्रोजेक्ट ‘बाहुबली 3’ होगा या फिर कुछ और ये जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
प्रभास की आने वाली फिल्में
प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ रिलीज के लिए एकदम तैयार है. ये फिल्म 11 मार्च को रिलीज होगी. इस फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े है. इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है ऐसे में फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म के बाद प्रभास की ‘आदिपुरुष’ फिल्म रिलीज होगी.