दूल्हे से नहीं हो रहा था सब्र! दुल्हन को किया टच, पंडितजी ने कर दी बेइज्जती

भारत में शादियों का सीजन एक बार फिर शुरू हो गया है. शादियों के बहुत सारे मजेदार वीडियो हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं. कई बार इन वीडियो को देखकर मजा आ जाता है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा.

दुल्हन के कंधे पर दूल्हे ने रखा था हाथ
वायरल वीडियो बहुत ही ज्यादा प्यारा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन मंडप में बैठे हुए हैं. दूसरी तरफ पंडितजी मंत्रोच्चार करके दोनों की शादी करवा रहे हैं. इस दौरान दूल्हा अपनी दुल्हन के कंधे पर हाथ रखकर बैठा हुआ है. तभी पंडितजी कुछ ऐसा कह देते हैं, जिससे वहां बैठे सारे लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

पंडित जी ने दुल्हन के कंधे से हटवा दिया हाथ
वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा काफी कंफर्टेबल तरीके से अपनी दुल्हन के कंधे पर हाथ रखकर बैठा हुआ है. दुल्हन भी दूल्हे के हाथ रखने पर कोई ऐतराज नहीं जताती है और आराम से पंडितजी की बात सुन रही है. इसी बीच पंडितजी दुल्हन का नाम लेकर बुलाते हैं, तभी उन्हें दूल्हे द्वारा रखा गया हाथ दिखता है. इसके बाद पंडितजी सबके सामने दूल्हे से कहते हैं, ‘आप हाथ उठाइए’ देखें वीडियो-\

शर्म से लाल हो जाती है दुल्हन
पंडितजी के ऐसा कहते ही दूल्हा शर्मा जाता है और तुरंत ही दुल्हन के कंधे पर से हाथ हटा लेता है. यह वाकया इतना मजेदार है कि वहां बैठे सारे लोग जोर-जोर से दूल्हे पर हंसने लगते हैं. वहीं दुल्हन भी शर्म के मारे लाल हो जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *