पेट के कीड़ों को पूरी तरह खत्म कर देता है करेला, जानिए इसके फायदे
करेला, एक ऐसी सब्जी जो खाने में बेहद कड़वी जरूर होती है, लेकिन सेहत के गुणों से भरपूर। करेला के फायदे की बात करें, तो करेला डायबिटीज के लिए अमृत माना जाता है। क्योंकि करेले के नियमित सेवन करने से शरीर का इंसुलिन का स्तर सामान्य बना रहता है। जिससे शुगर संबंधित अन्य बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। इसके अलावा करेले का सेवन करना हमें कई सारी पेट के रोगों, लीवर,अस्थमा आदि गंभीर और लाइलाज बीमारियों में राहत देने में मदद करता है। इसलिए आज हम आपको करेला के फायदे के बारे में बता रहे हैं।
आपको बता दें कि करेले में एंटी ऑक्सीडेंट और विटामिन्स खजाना का छुपा होता है। इसके अलावा शरीर के लिए जरूरी कैरोटीन, बीटा कैरोटीन, फास्फोरस, आयरन, जिंक, पोटैशियम, मैग्नीशियम और मैगनीज जैसे पौषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।
यह हैं फायदे
अस्थमा यानि सांस की बीमारी में भी करेले का सेवन करना बेहद फायदेमंद होता है। धूल-धुएं और अस्थमा अटैक को रोकने के लिए करेले के रस में तुलसी का रस,शहद मिलाकर रात में सेवन करने से लाभ।
करेला दिल की बीमारियों यानि हार्ट अटैक के खतरे को कम करने में सहायक होता है। करेले के रस का सेवन करने या कम मसाले वाली करेले की सब्जी के सेवन से ऑर्टरी वॉल्व पर इकठ्ठा होने वाले खराब कोलेस्ट्रोल और शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कम करता है
करेले का सेवन डायबिटीज के साथ पेट के कीड़ों को जड़ से खत्म करने में भी मददगार साबित होता है। इसके लिए एक बड़ा चम्मच करेले के पत्तियों के रस को एक गिलास छाछ में मिलाकर नियमित रूप से सेवन करने से पेट के कीड़ों से राहत के साथ ही लीवर को मजबूत करने में काम करते हैं।
अगर आप अपच या कब्ज से परेशान रहते हैं, तो ऐसे में करेले के रस का नियमित रूप से सेवन करें। इससे कब्ज के साथ एसिडिटी, छाती में जलन और खट्टी डकारों से छुटकारा मिलता है, साथ ही पाचन तंत्र को मजबूती मिलती है।
पीलिया और लीवर के रोगों के लिए करेला रामबाण होता है। करेले के रस को रोजाना पीने से पीलिये में कुछ ही दिनों में राहत मिलती है।
Source : हरिभूमि