फिल्मी दुनिया में आने के बाद हर रोज रोती थीं रेखा, ये थी वजह
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा की खूबसूरती के लोग आज भी दीवानी है. रेखा ने अपना फिल्मी करियर फिल्म दो शिकारी से शुरू किया. रेखा ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वह कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी. लेकिन अपनी मां के कहने पर उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. रेखा में इंटरव्यू में यह भी कहा था कि वह सिनेमा में आ तो गई, लेकिन उनके साथ यहां जैसा सुलूक किया जाता था, उस वजह से वह हर रोज रोती रहती थी.
दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर ने 92.5 92.5 बिग एफएम के सुहाना सफर शो के दौरान रेखा से जुड़ी इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि उनकी कुछ फिल्में मुंबई में शूट हुई थी, जहां उनका अनुभव बहुत खराब रहा. उस समय रेखा बच्ची थी और थोड़ी मोटी थी. ऐसे में उनकी मां से कहा गया कि उन्हें केवल नपा-तुला खाना ही दिया जाए.
रेखा को आइसक्रीम और चॉकलेट से दूर रखा जाता था. रेखा को मुंबई की भाषा समझने और बोलने में भी बहुत परेशानी हो रही थी. कई बार तो उन्हें लोगों से गंदी भाषा सुनने को मिलती थी, जिस वजह से वह परेशान हो जाती थी. एक इंटरव्यू में रेखा ने यह भी बताया था कि मुंबई उन्हें एक जंगल की तरह लगती थी.
रेखा इन सब कारणों से हर रोज रोती थी. वह यही सोचती थी कि आखिर वह बाकी बच्चों की तरह जिंदगी क्यों नहीं जी पा रही. रेखा ने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा था कि उनकी मां ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका घुमाने जाने का लालच देकर फिल्म में काम करने के लिए मनाया था और वह उनके जाल में फंस गई थी.