फिल्म की रिलीज से पहले शाहिद कपूर की हीरोइन मृणाल ठाकुर को हुआ कोरोना
मृणाल ठाकुर से पहले इंडस्ट्री के कई सेलेब्स कोविड की चपेट में आ चुके हैं। करीना कपूर खान से लेकर अमृता अरोड़ा कोरोना का शिकार हो गई थी जिससे इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी।इंडस्ट्री में एक के बाद एक सेलेब्स के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आ रही है। अब इस लिस्ट में नया नाम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का है। नए साल के साथ मृणाल ठाकुर के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आई है।
उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी की है। दरअसल कोरोना के कुछ लक्षण आने के बाद मृणाल ठाकुर ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है।अब इसके बाद में मृणाल ठाकुर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मृणाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है कि ‘मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।
मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे हैं, लेकिन मैं ठीक हूं। मैं अपने डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन कर रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने संपर्क में आए लोगों से अपील करते हुए आगे लिखा, अगर आप मेरे संपर्क में रहे हो तो जल्द से जल्द अपना कोरोना टेस्ट करा लें और सभी सुरक्षित रहें’।
आपको बता दें कि मृणाल जल्द ही फिल्म ‘जर्सी’ में शाहिद कपूर के साथ नजर आने वाली हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के चलते उनको इन दिनों कई टीवी शोज में देखा गया। हाल ही में वे द कपिल शर्मा शो में भी नजर आईं थी। अब उनके कोविड प़ॉजिटिव होने के चलते वे आगे आने वाले कुछ दिनों तक प्रमोशन से दूर रहने वाली हैं। दरअसल यह फिल्म बीते 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसी कोविड की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है।