भारती सिंह के पति हर्ष का दूसरे बच्चे के लिए बयान, कहा- ‘मैं रुकेगा नहीं, अगले साल एक और देगा’

कॉमेडी की क्वीन भारती सिंह  को देखकर ही फैन्स के चेहरे पर मुस्कान छा जाती है। भारती सिंह जहां भी मौजूद होती हैं, वहां फैन्स के दिलों पर छा जाती हैं और हर कोई अपनी परेशानियों को भूल भारती के रंग में रंग जाता है और हंसने लगता है। भारती सिंह के साथ ही साथ उनके पति हर्ष लिंबाचिया  ) भी दर्शकों को लोट पोट कर देते हैं। भारती और हर्ष अपनी प्रोफेशल लाइफ के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। भारती, प्रेग्नेंट हैं और जल्दी ही पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। लेकिन इस बीच हर्ष लिंबाचिया ने कहा है कि वो रुकेगा नहीं और अगले साल एक और देगा।

वायरल हो रहा मजेदार वीडियो
दरअसल हाल ही में भारती और हर्ष का एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में भारती सिंह और पैपराजी पैपराजी से बात करते दिख रहे हैं। वीडियो में भारती, अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ के अंदाज में कहती हैं- ‘मैं भी पुष्पराज..’। इसके बाद हर्ष कहते हैं- ‘मैं भी पुष्पराज, बच्चा हो जाए, मैं रुकेगा नहीं। मैं रुकेगा नहीं, साला अगले साल एक और देगा।’ ये सुनकर भारती हैरान रह जाती हैं और फिर सभी हंसने लगते हैं।

हर्ष का मजाकिया अंदाज
याद दिला दें कि इससे पहले कलर्स के टीवी शो हुनरबाज का एक प्रोमो भी चर्चा में आया था। प्रोमो वीडियो में सबसे पहले हर्ष स्टेज पर आते हैं और सभी से कहते हैं, ‘हर रियलिटी शो में मुझ पर ताने मारे गए। कब हो रहा है? शादी को 4 साल हो गए हैं।’ हर्ष, मिथुन से कहते हैं, ‘दादा आपने भी एक एपिसोड में मुझे ताने मारे थे। तो बात मेरे को चुभी और मुझे गुस्सा आया।’ तभी भारती स्टेज पर आती हैं और कहती हैं, ‘दादा इसने अपना हुनर दिखा दिया।’

करण करेंगे भारती के बच्चे को लॉन्च
भारती और हर्ष दोनों मिथुन के पास आते हैं। मिथुन, भारती से कहते हैं, ‘एक दिल की बात बोलूं, तू बुरा तो नहीं मानेगी, जब इसकी शक्ल देखी थी ना, मुझे नहीं लगा था ये कर पाएगा।’ फिर हर्ष, करण जौहर से कहते हैं, ‘सर आगे जब आएंगे तो एक कॉन्ट्रैक्ट लेकर आइएगा क्योंकि बच्चे को तो आप ही लॉन्च करेंगे।’ जाते-जाते भारती, मिथुन से कहती हैं, ‘दादा आप अब कभी किसी को मत कहना अपना हुनर दिखाओ।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *