मात्र 5500 रुपए लेकर मुंबई आए थे सोनू सूद, आज है इतने करोड़ संपत्ति के मालिक
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों सुर्खियों में हैं. उनके मुंबई स्थित दफ्तर और कुछ अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी. इनकम टैक्स विभाग ने उनकी कमाई, खर्चा और अकाउंट की सारी डिटेल्स खंगाली, जिसके बाद ही वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. सोशल मीडिया पर लोग उनको लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोनू सूद ने कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया था. वह लगातार लोगों की मदद करते रहे हैं. कोई भी व्यक्ति सोनू से मदद मांगता तो वह उसकी मदद करने के लिए तैयार हो जाते. इस तरह से सोनू सूद ने लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ली.
लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि सोनू सूद एक समय बेहद गरीब थे. सोनू सूद ने अपना फिल्मी करियर 1999 में शुरू किया था. यह एक तमिल भाषा की फिल्म थी, जिसका नाम कालजघर था. 2002 में सोनू सूद ने शहीद ए आजम फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में वह भगत सिंह के किरदार में नजर आए थे.
सोनू सूद ने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का ही किरदार निभाया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू सूद की कुल संपत्ति 130 करोड़ रुपए है. मुंबई में उनका एक आलीशान घर भी है. आपको बता दें कि जब वह मुंबई आए थे तो उस समय उनके पास केवल 5500 रुपए थे. सोनू सूद को शुरुआती दौर में मुंबई में बहुत संघर्ष करना पड़ा. एक समय वह मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करते थे. हालांकि आज उनके पास किसी चीज की कोई कमी नहीं है.