फिल्म की सफलता के लिए माथे पर चंदन लगाए बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंची सारा अली खान, लोगों ने किया ट्रोल

अक्षय कुमार , सारा अली खान और धनुष की फिल्म अतरंगी रे शुक्रवार को ओटीटी पर रिलीज हुई। डायरेक्टर आनांद एल राय की इस फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही धमाल मचा दिया था। फिल्म की सफलता के लिए सारा बीती रात उज्जैन महाकाल बाबा के दर्शन करने पहुंची थी। खबरों की मानें तो सारा लगभग आधा घंटे तक भगवान महाकाल मंदिर में रही। वे भगवान महाकाल के दरबार में उन्होंने संध्या कालीन आरती में पहुंचीं थी। जब तक वे मंदिर पहुंचीं तब तक किसी को उनके आने का पता भी नहीं चल पाया था। आरती में पूरे समय वे भगवान की आराधना में डूबी रही। आरती के बाद उन्होंने पुजारियों का आशीर्वाद लिया और फिर वे वहां से रवाना हो गई। इससे जुड़ी कई फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। उनकी कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

माथे पर चंदन लगाए दिखी सारा

सारा अली खान की जो फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें वे माथे पर चंदन लगाए बिना मेकअप नजर आ रही है। उन्होंने सफेद रंग का सलवार सूट पहन रखा है और सिर पर दुप्पटा डाल रखा है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- जय महाकाल। इसके अलावा उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे फैंस को अतरंगी रे की रिलीज डेट याद दिला रही है। र्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म अतरंगी रे के अलावा सारा जल्द द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा और नखरेवाली में नजर आएंगी।

ट्रेलर ने मचाया था धमाल

बता दें कि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया। फिल्म में सारा अली खान ने रिंकू सूर्यवंशी नाम की लड़की का रोल प्ले किया है, जिसकी एक विशु नाम के एक तमिल लड़के से जबरिया शादी की जाती है। विशु का रोल साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष ने प्ले किया है। सारा-धनुष दोनों के बीच बेहतरीन केमेस्ट्री देखने को मिली थी। ट्रेलर की शुरुआत एक मंडप से होती है, जिसमें कुछ लोग विशु को एक बोरे में पकड़कर लाते हैं और उनकी शादी रिंकू से जबरन कराई जाती है। तो वहीं, रिंकू यानी सारा की एंट्री कुछ लोगों के ऊपर बोतले फेंकते हुए होती है। वह इस जबरिया शादी के खिलाफ हैं और अपनी पसंद से शादी करना चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *