मिर्जापुर के बबलू भैया विक्रांत मैसी बने दूल्हा, शादी की तस्वीरे हो रहीं वायरल
इन दिनों बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा है. बीती रात फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी हुई तो दूसरी ओर ‘मिर्जापुर’ के बबलू भैया यानी विक्रांत मैसी ने भी अपने प्यार को जीवन भर के लिए अपना हम सफर बना लिया है. हिमाचल प्रदेश में एक प्राइवेट इवेंट में विक्रांत ने अपनी लॉग टर्म गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से शादी कर ली. अब इस शादी के कुछ INSIDE PHOTOS वायरल हो रही हैं.
वरमाला और बारात के वीडियो मचा रहे धूम
विक्रांत-शीतल को एक साथ देखकर उनके फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. वरमाला सेरेमनी की तस्वीर वायरल हो गई है. तस्वीर में हम इस प्यारे से कपल को प्यार के बंधन में बंधते देख सकते हैं. गुलाबी रंग की पगड़ी के साथ सफेद शेरवानी में विक्रांत हैंडसम लग रहे हैं और शीतल भी लाल दुपट्टे और लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
मंडप में विक्रांत की ग्रैंड एंट्री
कुछ तस्वीरें ऐसी भी सामने आई हैं जिनमें विक्रांत की शादी खूबसूरत मंडप नजर आ रहा है. तो कुछ में वह दूल्हे के रूप में घोड़े पर बैठकर मंडप में ग्रैंड एंट्री लेते नजर आ रहे हैं. बता दें कि गुरुवार को इस जोड़े ने हल्दी सेरेमनी में भी जमकर धूम मचाई थी.
एक साल टली शादी
आपको बता दें कि यह कपल पिछले साल शादी के लिए तैयार था, लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण उनकी शादी टल गई. विक्रांत और शीतल 2015 से डेटिंग कर रहे थे और वे पहली बार अपनी वेबसीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ की शूटिंग के दौरान मिले थे. इंडिया टुडे से बात करते हुए, मैसी ने अपनी शादी में देरी के बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि उनका पहला प्यार और प्राथमिकता उनके निर्माता हैं. कोविड का स्टार्ट-स्टॉप, लॉकडाउन और आंशिक लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू ने उनके निर्माताओं को भारी नुकसान पहुंचाया है. इसलिए, एक्टर ने जोर देकर कहा कि अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा करने के बाद, शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
इस फिल्म में आएंगे नजर
काम के मोर्चे पर, विक्रांत अगली बार सान्या मल्होत्रा और बॉबी देओल के साथ थ्रिलर ड्रामा ‘लव हॉस्टल’ में दिखाई देंगे. फिल्म 25 फरवरी को डिजिटली रिलीज होगी.