मुकेश अंबानी का ड्राइवर बनने के लिए देना पड़ता है कठिन परीक्षा, मिलती है इतने लाख की सैलरी

मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं. वह ठाट-बाट जिंदगी जीते हैं. लेकिन आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि उनके यहां जो लोग काम करते हैं वह भी बहुत अच्छी जिंदगी जीते हैं. मुकेश अंबानी के यहां ड्राइवर की नौकरी करने वालों की सैलरी भी 2 लाख से ज्यादा है. लेकिन मुकेश अंबानी के यहां ड्राइवर की नौकरी मिलना बिल्कुल भी आसान नहीं है. इसके लिए पहले कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ता है.

अंबानी के यहां ड्राइवर बनने के लिए अलग-अलग कंपनियों को ठेका दिया जाता है जिसके लिए बाकायदा टेंडर भी जारी किया जाता है. आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के पास 500 से ज्यादा कारें हैं जिनको चलाने के लिए ड्राइवर की जरूरत भी पड़ती है.

कई कंपनियां ड्राइवर पद के लिए वैकेंसी निकालती हैं, जिनका टेस्ट होता है और उनमें से कुछ लोगों को चुना जाता है. इसके बाद एक फाइनल टेस्ट होता है और जो लोग टेस्ट में सबसे अच्छे होते हैं उन्हें कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग दी जाती है और फिर उनकी योग्यता के हिसाब से उनकी सैलरी निर्धारित होती है.

अमूमन मुकेश अंबानी के यहां एक ड्राइवर की सैलरी दो लाख से ज्यादा ही होती है. हालांकि ड्राइवर का चुनाव करने से पहले यह ध्यान रखा जाता है कि उसे गाड़ी चलाने का कुछ सालों का अनुभव भी हो और उनका व्यवहार भी अच्छा हो. इसी वजह से ड्राइवर की नौकरी के लिए पहले व्यक्ति की सहनशक्ति और समझ की परीक्षा भी ली जाती है. बता दें कि मुकेश अंबानी जिस घर में रहते हैं, वह दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है. मुकेश अंबानी के घर की देखभाल में 600 से ज्यादा कर्मचारी लगे रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *