रोते-रोते माधुरी दीक्षित ने बयां किया अपना दर्द, कहा – मेरे बेटे मुझे…
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हैं, जिनकी खूबसूरती के लोग आज भी दीवाने हैं. माधुरी दीक्षित एक अच्छी डांसर भी हैं माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं जिनको लोग आपकी पसंद करते हैं. हालांकि अब माधुरी दीक्षित फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आती है. वह छोटे पर्दे से भी जुड़ी हुई है.
माधुरी दीक्षित डांस दीवाने शो में जज के रूप में नजर आई थी. इस शो पर उन्होंने एक बार अपने बेटों को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि उनके बेटे कभी-कभी उनकी परवाह नहीं करते हैं. एक बार शो में माधुरी दीक्षित एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखकर भावुक हो गई थी.
शो मे कंटेस्टेंट ने अपनी परफॉर्मेस के बाद कहा था कि उन्हें अपनी मां के फोन को इग्नोर करने और उन्हें अहमियत ना देने का पछतावा है. कंटेस्टेंट की बातें सुनकर माधुरी दीक्षित की आंखें नम हो गई थी. तो उन्होंने अपना दर्द भी बयां किया था. माधुरी दीक्षित ने कहा था कि कभी-कभी मेरा बेटा मेरी परवाह नहीं करता और जब मैं उसे फोन करती रहती हूं तो उसे बुरा लगता है. लेकिन मैं कुछ कर भी नहीं सकती.
माधुरी दीक्षित ने यह भी कहा था कि जब मैं छोटी थी तब मैं ऐसा करती थी. लेकिन जब अब जब मैं खुद हूं तो मुझे पता है कि कितना बुरा लगता है. बता दें कि. माधुरी अपने बेटों से बहुत प्यार करती है और उनके साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं माधुरी के बड़े बेटे अरिन ग्रेजुएशन कर चुके हैं और उनके छोटे बेटे का नाम रयान है.