वास्तु शास्त्र: इन चीजों की वजह से घर में होती है धन की कमी

वास्तु शास्त्र हमारे जीवन को सुगम बनाने मैं और कुछ बुरी शक्तियों से हमारी रक्षा करने में हमारी मदद करता है। हमारे जीवन में दुख का सबसे बड़ा कारण हमारे आसपास का वातावरण हमारे घर हमारे दुकान हमारे कार्यालय की बनावट और सबसे महत्वपूर्ण हमारे द्वारा किए गए कार्य ही है। जो कि वास्तु शास्त्र सिद्धांतों पर आधारित है।

कई बार हमारे द्वारा घरों पर रखी गए कुछ सामानों से नकारात्मकता आती है इसकी वजह से घर में दरिद्रता गरीबी दुख आती है हमारे घर में सुख शांति खत्म हो जाती है वास्तु शास्त्र में घर से जुड़े सारे सिद्धांत लिखे गए हैं जो हमारे जीवन को सुखमय बनाते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही चीजें जिन को घर में रखना होता है अशुभ

1.देवी देवताओं की टूटी मूर्ति
हिंदू वास्तु शास्त्र के अनुसार देवी देवता की खंडित मूर्ति टूटी हुई मूर्ति अशुभ होता है इसे घर में नकारात्मकता आती है अगर आपके घर में टूटी हुई मूर्ति है तो आप उसका नदी में विसर्जन कर दें।

2.खराब सामान और कबाड़ ना रखें
महालक्ष्मी तथा सुख शांति वही निवास करती है जहां पर साफ सफाई हो इसीलिए घरों दुकानों कार्यालयों में स्वच्छता बनाए रखने चाहिए। ऐसे कभी भी घर में दरिद्रता प्रवेश नहीं करती है और नकारात्मकता नहीं रहती है।

3.टूटा कांच टूटे बर्तन ना रखें
घर पर कभी भी खिड़कियों दरवाजों के कांच टूटे हुए नहीं होने चाहिए बर्तन भी टूटे हुए नहीं होने चाहिए यह अशुभ संकेत देता है तथा इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है।

4.घोंसला ना रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के अंदर तथा छत पर किसी भी पक्षी का घोंसला है तो यह आने वाली आर्थिक परेशानी का आगमन है। इससे घर में गरीबी आती है तो कभी भी पक्षियों चिड़ियों का घोंसला घर पर नहीं रखना चाहिए लेकिन घर चारदीवारी के बाहर कोई घोसला है तो इससे उनको भी परेशानी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *