वास्तु शास्त्र: घर ले आये मिट्टी की बनी हुई ये वस्तुए, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
प्राचीन काल में लोग मिट्टी के बर्तनों-खिलौनों आदि का ही इस्तेमाल करते थे. हालांकि अब ये सब चीजें बहुत कम ही देखने को मिलती हैं. लेकिन आपको यह नहीं पता होगा मिट्टी से बनी चीजें सुख-सौभाग्य, समृद्धि का प्रतीक होती हैं. अगर इनका प्रयोग किया जाए तो इससे घर में खुशहाली आती है.
मिट्टी से बनी ये चीजें चमका सकती हैं आपकी किस्मत
वास्तु शास्त्र में यह कहा गया है कि घर में मिट्टी के घड़े में पानी रखना बहुत लाभदायक होता है. इससे सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है. घर में सुख-समृद्धि और सफलता आती है.
मिट्टी के घड़े में रखा पानी पीने से बुध और चंद्रमा का प्रभाव शुभ होता है. विज्ञान भी यह मानता है कि मिट्टी के घड़े में रखा पानी पीने से सेहत अच्छी रहती है.
अगर घर में खड़ा है तो उसे उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखें. इससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सुख-समृद्धि के मार्ग खुल जाते हैं.
अगर घर में कोई व्यक्ति तनाव से ग्रसित है तो उसे मिट्टी के घड़े से पौधों में पानी देना चाहिए. अगर आप पर मंगल ग्रह भारी है तो लस्सी और चाय कुल्हड़ में पीना शुरू कर दीजिए. इससे मंगल के कोप से बचा जा सकता है.
शनिवार के दिन कुल्हड़ में पानी भरकर पीपल के पेड़ के नीचे रखने से करियर में सफलता मिलती है.
आप अगर नौकरी की तलाश में है तो कुल्हड़ में पानी भरकर छत पर पक्षियों के लिए रख सकते हैं.
घर में भगवान की मिट्टी की मूर्ति रखने से धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
हर शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दिया जलाने से भी धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है.
अगर कोई व्यक्ति संतान चाहता है तो उसे चार मुंह वाले दीपक में 4 लौ जलाकर श्री कृष्ण की मूर्ति के आगे जलाना चाहिए.