शाहरुख के बेटे को गिरफ्तार करने वाले NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े की पत्नी है बॉलीवुड अभिनेत्री, अजय देवगन के साथ कर चुकी है काम

बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों पुलिस की हिरासत में है. आर्यन खान को एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने गिरफ्तार किया है, जिन्हें लोग रियल लाइफ सिंघम भी कहते हैं. समीर वानखेडे ड्र’ग्स का कारोबार करने वालों के लिए काल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि समीर वानखेड़े की पत्नी बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री रह चुकी है.

समीर वानखेडे की पत्नी का नाम क्रांति रेडकर है. क्रांति की परवरिश मुंबई में हुई. 2017 में क्रांति ने समीर वानखेड़े से शादी की थी. दोनों की जुड़वा बेटियां हैं. क्रांति सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है और वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करती रहती है.

क्रांति ने मराठी फिल्म सून असावी आशी से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. यह फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी. 2003 में उन्हें प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आए थे. क्रांति इसके अलावा कई और फिल्मों में भी काम कर चुकी है.

बता दें कि समीर वानखेडे बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटी को निशाने पर ले चुके हैं. 2013 में उन्होंने बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह को विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया था. 2011 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट से तब तक जाने नहीं दिया था, जब तक कस्टम ड्यूटी नहीं चुका दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *