शाहरुख खान के बेटे आर्यन को एनसीबी ने किया गिरफ्तार, लगा है ड्र’ग्स लेने का आरोप
एनसीबी ने मुंबई में शनिवार को क्रूज पार्टी में छापेमारी की और इस दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एनसीबी की तरफ से अरेस्ट मेमो जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि आखिर क्रूज से एनसीबी की टीम को क्या-क्या मिला.
एनसीबी ने जिन तीन लोगों की रविवार को गिरफ्तारी की, उनमें आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मॉडल मुनमुन धमेजा का नाम शामिल है. आर्यन खान की ड्रग्स कंजप्शन के मामले में एनडीपीएस सेक्शन 27 के तहत गिररफ्तारी हुई है. तीनों को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया और फिर जांच पूरी होने के बाद एनसीबी के ऑफिस लाया गया.
रविवार शाम को तीनों की मजिस्ट्रेट के सामने पेशी हुई. एनसीबी ने अपने अरेस्ट मेमो में बताया कि क्रूज से उन्हें कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएम की 22 गोलियां और इसके अलावा 1,33,000 रुपये कैश मिला. आर्यन के ऊपर ड्रग्स लेने और खरीदने के भी गंभीर आरोप लगे हैं. एनसीबी ने पूछताछ के लिए क्रूज़ के ऑपरेटर को भी बुलाया.
ऑपरेटर ने पूछताछ के बाद बताया कि वह केवल क्रूज़ के ऑपरेटर हैं और उन्हें इस संबंध में कुछ नहीं पता है. आर्यन की गिरफ्तारी के बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे एनसीबी के दफ्तर पहुंच गए. एनसीबी के अधिकारी आर्यन के मोबाइल फोन को भी स्कैन करेंगे. बता दें कि शनिवार को एनसीबी ने मुंबई में एक क्रूज पर चल रही पार्टी में छापेमारी की थी, जहां से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपूर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोंकर और गोमित चोपड़ा को गिरफ्तार किया गया.