सारा अली खान ने किया खुलासा, बताया करण जौहर के बाथरूम में क्या करती थी
सारा अली खान की फिल्म ‘अतरंगी रे’ रिलीज होने वाली है। इससे पहले वह अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं। इसी सिलसिले में वह को-स्टार धनुष के साथ करण जौहर के चैट शो कॉफी शॉट्स विद करण में पहुंची थीं। सारा ने शो के दौरान कई मजेदार खुलासे किए। हालांकि एक बात सुनकर करण जौहर भी शॉक्ड रह गए। सारा अली खान ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह करण के बाथरूम में क्या करती थीं। उस वक्त वह करण के गोवा वाले घर गई हुई थीं। करण जौहर ने फिल्म के गाने ‘चकाचक’ से जुड़ा मजेदार किस्सा भी सुनाया।
करण जौहर के चैट शो पर अतरंगी रे की रिंकू यानी सारा अली खान और धनुष पहुंचे थे। दोनों ने होस्ट करण जौहर के साथ मिलकर खूब गपशप की। करण ने चकाचक गाने से जुड़ा मजेदार किस्सा बताया। वह बोले, मैं इस गाने के बारे में क्यों जानता हूं, या ये कहूं कि जब मैंने पहली बार ये गाना सुना था तो हम गोवा में थे। मैं जहां रुका था सारा वहां रिहर्सल करने आती थी। उनके साथ डांस कोरियोग्राफर, असिस्टेंट होता था। ये वही गाना है ना? जब मैंने ये गाना सुना तो लगा कि हे भगवान ये तो वही गाना है जिस पर सारा दिनभर रिहर्सल करती रहती थी।
तभी सारा बोलती हैं, आपके बाथरूम में। मैं आपको ये बताना नहीं चाहती थी लेकिन मुझे लगता है कि अब बता सकती हूं। आपके कमरे का शीशा बहुत छोटा था लेकिन बाथरूम का शीशा काफी बड़ा था। करण चौंक जाते हैं, तुम मेरे बाथरूम में चकाचक करती थी?
अक्षय ने प्रसाद के नाम पर किया प्रैंक
फिर सारा ने खुलासा किया कि बीते साल लॉकडाउन खुलने के बाद चकाचक पहला गाना था जिसे शूट किया गया। वह बताती हैं, हम छह महीने के लॉकडाउन में थे और लॉकडाउन के बाद यही पहला काम किया था। सारा ने अक्षय कुमार का प्रैंक भी बताया। बोलीं, अक्षय सर बोले, प्रसाद ले ले, प्रसाद लेले और मुझे कुछ दिया और ये लहसुन निकला।