सावधानी हटी, दुर्घटना घटी: एक सेफ्टी पिन पर अटकी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की लंबी चौड़ी ड्रेस
सोशल मीडिया की दुनिया में खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह के जतन करने पड़ते हैं और ऐसा ही कुछ किया बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने. एक्ट्रेस की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन फोटोज में यूं तो एक्ट्रेस एक बेहद खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं, लेकिन इस ड्रेस से जुड़ा वीडियो देख आपका भी दिमाग चकरा सकता है.
मंदाना करीमी की ड्रेस
बिग बॉस फेम और फेमस मॉडल एक्ट्रेस मंदाना करीमी को इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं जिनके साथ वह अक्सर ही अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. मंदाना ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में दिखाया है कि रियलिटी वर्सेस इंस्टाग्राम क्या होता है. मंदाना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पिंक ड्रेस में नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत में मंदाना दिखा रही हैं कि उनकी ड्रेस में पीछे कई बड़े से सेफ्टीपिन लगे हैं जिससे ड्रेस को फिट किया गया है. इसके बाद दिखाई दे रही तस्वीर में मंदाना पोज देती नजर आ रही हैं जो कि इंस्टाग्राम पर आमतौर पर लोगों को देखने को मिलती है. मंदाना ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘ सोशल मीडिया को मूर्ख मत बनने दो! आप जो कुछ भी देखते हैं, वह वास्तविक, आरामदायक या बनाने में आसान नहीं है. इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और कभी-कभी इसमें कई सारे पिन लगे होते हैं.’
एयरहोस्टेस थीं मंदाना
मंदाना का एक इरानियन मॉडल हैं. उनकी मां ईरानी हैं लेकिन पिता भारतीय हैं. फिल्मी दुनिया में आने से पहले मंदाना एयरहोस्टेस थीं. उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘भाग जॉनी’ थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट कुणाल खेमू नजर आये थे. इस फिल्म में मंदाना काफी बोल्ड नजर आईं, इसके बावजूद भी फिल्म दर्शकों को अपनी रिझाने में असफल रही. 2015 में उन्होंने फिल्म ‘रॉय’ में काम किया था. 2016 में एक और फिल्म ‘क्या कूल हैं हम-3’ में भी काम किया.
टूट गई दूसरी शादी
मंदाना ने 25 फरवरी 2017 को इंडियन बिजनेसमैन गौरव गुप्ता से दूसरी की थी लेकिन अगस्त के पहले वीक में ये कपल अलग हो गया. 6 महीने में कपल के बीच आए अलगाव की वजह घरेलू हिंसा रही. दरअसल शादी के बाद से दोनों के बीच मतभेद होने शुरु हो गए थे ऐसे में मंदाना ने पति गौरव से अलग होते ही उनपर डोमेस्टिक वॉयलेंस का केस दर्ज कराया था.