सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने ऐसा क्या कहा, जिसे सुनकर हक्के-बक्के रह गए राहुल वैद्य ?
टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 की उम्र में अचानक से निधन हो गया. सिद्धार्थ के निधन के बाद कई सितारे उनकी मां से मिलने उनके घर पहुंचे. राहुल वैद्य भी इनमें से एक थे. अब राहुल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया कि उन्हें कैसे सिद्धार्थ के हार्टअटैक की जानकारी मिली. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब वह सिद्धार्थ की मां से मिलने उनके घर गए तो उन्होंने क्या कहा.
राहुल ने बताया कि 1 सितंबर को सुबह लगभग साढ़े दस-ग्यारह बजे उनके पास फोन आया. फोन पब्लिकेशन से था जिसने पूछा आप सिद्धार्थ के दोस्त हैं. हमने सुना है कि उन्हें हार्ट अटैक आ गया है. राहुल यह खबर सुनकर हैरान रह गए थे. उन्हें इस बात पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ था. इसके बाद उन्होंने खबरें देखी जहां सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर ही बात हो रही थी.
राहुल ने बताया कि वह और दिशा सिद्धार्थ के फैमिली मेंबर से मिलने गए. उन्हें अंदर जाने से डर लग रहा था. राहुल ने कहा कि आंटी बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. जवान बेटे को खोने का दर्द हम शायद कभी भी नहीं समझ पाएंगे. आंटी ने जो कहा, उसे सुनकर हम दोनों हैरान रह गए थे.
राहुल ने बताया कि आंटी ने हमसे कहा बेटा हमेशा सुना था किसी का जवान बेटा चला गया. किसी का जवान बेटा मर गया. लेकिन कभी यह नहीं सोचा था कि हमारे साथ ऐसा होगा. अब मैं किसके लिए जीऊंगी. मेरा तो सब कुछ खत्म हो गया है. राहुल वैद्य ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आंटी, उनकी सिस्टर्स और शहनाज को शक्ति दे. मैं उस दिन शहनाज से बात करने गया था. लेकिन वह ठीक नहीं थीं. वह सदमे में थीं.