सौतेली मां करीना कपूर को सारा अली खान कभी नहीं बुलाएंगी मां, जानिए वजह

करीना और सैफ अली खान को एक हुए कई साल बीत चुका है. बॉलीवुड और फैंस के बीच ये जोड़ी काफी पसंद की जाती है और कई तो इन्हें अपना आइडल मानते है. हलाकि, जब इनकी शादी हुई तो इनकी फैमिली में एक्टर के बच्चे बड़े हो चुके थे.जब करीना की शादी हुई तो सैफ की बेटी सारा अली खान 17 की हो गयी थी. ऐसे में करीना को परिवार के सदस्यों में अच्छे से सामंजस बैठे इसके लिए करीना सफल रही, लेकिन फिर भी सारा बेबो को कभी मां नहीं बोलती.

पिता सैफ़ ने कभी जोर नहीं डाला माँ बोलने को
एक शो के दौरान सारा से सैफ के सामने ही पूछा गया कि वो करीना को क्या बुलाती हैं? क्या वह छोटी मां कह कर बुलाती हैं? सारा ने इस बात पर खुलकर जवाब दिया कि उनके पिता ने कभी उन पर जोर नहीं डाला की वह उनकी दूसरी मां हैं.जिसके वजह से उन्होंने कभी दबाव महसूस नहीं हुआ कि वह उनको मां की तरह ट्रीट करे. उन्होंने बताया कि वो करीना को ‘के’ या ‘करीना’ ही कहकर बुलाती हैं और दोस्तों जैसा ही बांड है उनके बीच.

करीना ने सारा को कही थी ये बात
करीना को लेकर सारा ने ये बात भी बताया कि जब करीना कपूर ने कभी उनकी मां बनने की कोशिश नहीं की, उन्होंने बताया कि जब बेबो से उनकी मुलाक़ात हुई तो उन्होंने कहा था, देखो तुम्हरी मां बहुत शानदार व्यक्ति हैं मै बस ये चाहती हूँ कि तुम और मै फ्रेंडली रिश्ता शेयर कर सकें.

इसके बाद सारा मजाकिया अंदाज़ में कहती हैं कि जब मै उनको छोटी मां जैसे टाइटल से बुलाती तो वो नर्वस ब्रेकडाउन हो जाता है.
करीना को लेकर सारा ने ये बात भी बताया कि जब करीना कपूर ने कभी उनकी मां बनने की कोशिश नहीं की, उन्होंने बताया कि जब बेबो से उनकी मुलाक़ात हुई तो उन्होंने कहा था, देखो तुम्हरी मां बहुत शानदार व्यक्ति हैं मै बस ये चाहती हूँ कि तुम और मै फ्रेंडली रिश्ता शेयर कर सकें.इसके बाद सारा मजाकिया अंदाज़ में कहती हैं कि जब मै उनको छोटी मां जैसे टाइटल से बुलाती तो वो नर्वस ब्रेकडाउन हो जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *