ग़दर 2 की सेट से लिक हुई तस्वीर, आप भी देखिएं
सनी देओल और अमीषा पटेल की 2001 में आई फिल्म ‘गदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। फिल्म में अमीषा और सनी की जोड़ी भी काफी पसंद की गई थी। अब लंबे इंतजार के बाद ये जोड़ी फिर से पर्दे पर दोबारा एक साथ नजर आएगी। ‘गदर एक प्रेम कथा’ के 20 साल बाद इसके सीक्वल गदर 2 की शूटिंग चल रही है। ये गदर एक प्रेम कथा के आगे की कहानी होगी। अब सनी देओल ने तारा सिंह के लुक में अपनी एक तस्वीर शेयर की है और बताया है कि फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
सनी देओल ने तारा सिंह के रोल को लेकर लिखी ये बात-
सनी देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से तारा सिंह के लुक में अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, केवल कुछ भाग्यशाली लोगों को ही अद्भुत पात्रों को जीवन में वापस लाने का मौका मिलता है। 20 साल बाद पेश है तारा सिंह! फिल्म गदर 2 का पहला शेड्यूल पूरा करके बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।
फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद अमीषा पटेल ने भी फिल्म की तस्वीर शेयर की थी। इन तस्वीरों में जहां सनी देयोल पग बांधे हुए तारा सिंह के लुक में थे तो वहीं अमीषा पटेल ने भी सलवार सूट पहना हुआ था। इसके अलावा भी अमीषा ने कई तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों में अमीषा पटेल और सनी देओल के साथ फिल्म की बाकी टीम भी थी।
फिल्म गदर 2 का निर्देशन अनिल शर्मा कर रहे हैं। फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ का निर्देशन भी इन्होंने ही किया था। इस फिल्म की शूटिंग पालमपुर के भलेड गांव में हुई है। फिल्म के मुख्य सभी सीनों को पालमपुर में ही फिल्माया गया है। इस फिल्म का अनाउंसमेंट अक्टूबर में किया गया था।