अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में एक पारी में 6 विकेट लेने वाले विश्व के टॉप 5 गेंदबाज, 2 भारतीय भी है शामिल

जैसा पता है आज के समय में टी-20 फॉर्मेट सबसे ज्यादा पसंद करने वाला फॉर्मेट है और इस फॉर्मेट में सब्जा चक चक चक में बरसात देखने की मिलती है और 35 में काफी ज्यादा मारो जान भी करते हैं हालांकि इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों का फॉर्मेट कहा जाता लेकिन इस सबके बीच में कुछ करवा जैसे भी देखने को मिले हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और आज हम आपको ऐसे ही छह बल्लेबाजों गेंदबाजों के नाम बताए जा रहे जिन्होंने अपनी एक पारी में 6 विकेट लिए हैं

 1.यूज़वेंद्र चहल
यूज़वेंद्र चहल  की घातक गेंदबाजी से सभी वाकिफ हैं और उन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलूर के मैदान पर 4 ओवर में 25 रन देकर छह विकेट भी अपने नाम किए थे |और इसका इस कारनामा  को करने वाले यूज़वेंद्र चहल  पहले भारतीय गेंदबाज बन गए  थे|  यूज़वेंद्र चहल ने 50 टी-20 इंटरनेशनल मैच में  खेला है  और 8.28 की इकोनोमी से 64 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है|

2 .अजंता मेंडिस
श्रीलंका के पूर्व स्पिनर गेंदबाज अजंता मेंडिस ने सबसे पहले टी -20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 विकेट लेने का कारनामा किया था और वह इस कारनामे को दो बार भी कर चुके हैं पहली बार उन्होंने 2011  में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 6  बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था इसके बाद उन्होंनेफिर से  है 2012 में जिंबाब्वे के खिलाफ 4 ओवर में 8 रन देकर छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था वहीं की बात की जाए तो श्रीलंका की तरफ से उन 40 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6.45 इकोनोमी 66 बल्लेबाज को आउट किया है|

3 .दीपक चाहर
भारत के स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर ने भी यह कारनामा कर दिखाया है और टी-20 क्रिकेट में सबसे  शानदार प्रदर्शन  करने वाले गेंदबाज बन चुके हैं दीपक चाहर साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 3.2 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 6 खिलाडियों को आउट किया था इसके बाद इसके बाद उन्होंने इसी मैच में हैट्रिक लेने का कारनामा अपने करियर में जोड़ लिया था दीपक चाहर ने भारत के लिए अभी तक स 17  टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8.09  इकोनोमी  से 23 विकेट अपने नाम किए हैं|

4.एस्टन आगर
ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाजएस्टन  ने भी इस लिस्ट में अपना नाम  दर्ज कर लिया है एस्टन  3 मार्च 2021 को किवी के खिलाफ 4 ओवर में 30 रन देकर 6  खिलाड़ियों को आउट किया था और इस लेग स्पिनर गेंदबाज ने अभी तक  के 40 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 40 विकेट अपने नाम किए हैं|

5.जैन फ्रैंकलिन
जैन प्रिंटिंग नामीबिया के इस आल राउंडर खिलाड़ी ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 5 अक्टूबर 2021 में हुए टी-20 मैच में अपने चार ओवर में 34 रन देते हुए 6 बल्लेबाजों को आउट किया था और  आपको बता दें कि इस गेंदबाज ने 27 टी20 मैच खेले और 4.30 के इकोनामिक से 44 विकेट हासिल किए| हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *