अब भारतीय टीम में कभी नजर नहीं आएंगे यह तीन महान खिलाड़ी,कभी माने जाते थे सबसे बड़े मैच विनर
दोस्तों जैसा आप सभी को पता है किसी भी क्रिकेट टीम में समय-समय पर खिलाड़ियों का आना जाना लगा रहता है क्योंकि जहां एक खिलाड़ी दूसरे खिलाडी से बेहतर प्रदर्शन करता है तो उस खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दिए जाते हैं और खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को कम मौका दिया जाता है और ऐसा करते-करते धीरे-धीरे खिलाड़ी टीम से बाहर होने लगते हैं आज हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं |जो इस समय अपने खराब दौर से गुजर रहे हैं| और अब इनको शायद ही टीम में खेलने का मौका मिले|
1.अंबाती रायडू -अंबाती रायडू ने भारतीय टीम के लिए लगभग 6 साल की क्रिकेट मैच खेला| लेकिन यह खिलाड़ी कभी भी भारतीय टीम में अपनी जगह पक्का नहीं कर पाया |अंबाती रायडू ने 6 साल में लगभग मैच खेले हैं |जिनमें उन्होंने 55 वनडे मैच और T20 मैच खेला है| वनडे में इन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं| और टी-20 में छह मैचों में केवल 42 रन ही बना सके आखिरी बार 2019 में मैच खेला था इसके बाद कभी नज़र नहीं आए हैं|
2.मुरली विजय -मुरली विजय काफी लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं और इन्होंने कई मैचों में ओपनिंग भी की है लेकिन अपने खराब प्रदर्शन की वजह से मुरली बजे करीब 3 से 4 साल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे ,और वो टीम से बाहर है| अब उनकी वापसी की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है मुरली विजय ने आखिरी बार 14 दिसंबर 2018 को टेस्ट मैच खेला था| मुरली विजय ने अब तक 87 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 4400 रन बनाए हैं
3.दिनेश कार्तिक-दिनेश कार्तिक ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में शानदार तरीके से की थी |और उन्होंने भारत के लिए कुल 26 टेस्ट 94 वनडे और 32 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर अब तक 3176 रन ही बनाए हैं दिनेश कार्तिक की उम्र 36 साल हो गई है जिससे यह बिल्कुल साफ है कि अब यह भारतीय टीम में वापसी नहीं कर सकते हैं और यह पिछले 2 सालों से भारतीय टीम से बाहर भी है