अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन मां 17 की उम्र में ही बन गईं थीं दो बच्चों की माँ
बॉलीवुड में बहुत-सी ऐसी अभिनेत्रियां रही, जिन्होंने बेहद ही कम उम्र में बड़े पर्दे पर मां की भूमिका निभाई. लेकिन असल जिंदगी में भी वह बेहद ही कम उम्र में मम्मी बन गई. ऐसी ही एक अदाकारा रहीं निरूपा रॉय, जिन्होंने फिल्मों में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, गोविंदा जैसे अभिनेताओं की मां का किरदार निभाया.
जवानी के दिनों से ही निरूपा रॉय को फिल्मों में मां के रोल मिलने लगे थे. बालिग होने से पहले ही निरूपा रॉय ने शादी कर ली थी और वह दो बच्चों की मां भी बन चुकी थीं. निरूपा रॉय का नाम तो कोकिला किशोरचंद्र बलसारा था. लेकिन उन्होंने फिल्मी दुनिया में आने के लिए अपना नाम बदल लिया था.
निरूपा रॉय ने अपना करियर गुजराती फिल्मों से शुरू किया. महज 15 साल की उम्र में उनकी शादी कमल रॉय से हो गई, जो सरकारी कर्मचारी थे. शादी के बाद निरूपा रॉय अपने पति के साथ मुंबई आ गईं और 17 की उम्र में वह दो बच्चों की मां बन चुकी थीं. निरूपा रॉय ने शुरुआती करियर में कई फिल्मों में काम किया.
लेकिन फिर उन्हें मां के रोल मिलने लगे. निरूपा रॉय ने सबसे ज्यादा फिल्मों में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया. निरूपा रॉय ने अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. 13 अक्टूबर 2004 को 72 साल की उम्र में हार्टअटैक पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया और वह हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गईं.