आखिर कौन है वो भारत का बेबी डिविलियर्स, 360 डिग्री में मारता है गगनचुंबी शॉर्ट्स

आप सभी को पता है कि आईपीएल में सोमवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात लायंस के बीच मैच खेला गया था जिसमें गुजरात टाइटंस ने लखनऊ की टीम को 5 विकेट से हरा दिया था इस मैच में खेलने का है एक खिलाड़ी ऐसा भी देखने को मिला जो ठीक दक्षिण अफ्रीका के   स्टार क्रिकेटर    डिविलियर्स  की तरह 360 डिग्री में बल्लेबाजी करता है और यह देख कर कोई यकीन नहीं कर पा रहा था|और यह खिलाड़ी भारत में ही पैदा हुवा  है और इस खिलाड़ी का नाम आयुष बदोनी है जो इस मैच में भारत के एबी डिविलियर्स के तौर पर उभर कर सामने आए हैं

भारत का है यह दूसरा डिविलियर्स
मैच में एक ऐसा मोड़ आया जब लखनऊ की टीम ने सिर्फ 29 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे| ऐसे मुश्किल घड़ी में युवा स्टार आयुष बदोनी ने दीपक हुड्डा के साथ साझीदारी करते हुए अपनी टीम को संभाला और आयुष बडोनी ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके तीन छक्कों की मदद से 54रन  41 गेंदों  में बनाते हुए शानदार पारी खेली और इनकीपारी को देखकर| कप्तान  राहुल काफी प्रभावित हुए और इन्हें बेबी  डिविलियर्स बता दिया|

फिर से डिग्री मारता है आकाशीय शॉर्ट्स
केएल राहुल मिले मैच खत्म होने के बाद आयोजकों ने तारीफ करते हुए कहा कि हमारे लिए आयुष बदोनी  बेबी डिविलियर्स है और 360 डिग्री में सभी   शॉट्स खेल सकता है मैं इनके लिए काफी खुश हूं और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है आपको बता दें कि आयुष बदोनी  घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की तरफ से खेलते हैं और लखनऊ की टीम इस खिलाड़ी को 20 लाख  देकर अपने साथ शामिल किया है और उन्होंने अपने पहले ही मैच में गहरी छाप छोड़ दी है आपको बता दें कि आयुष बदोनी का जन्म  सन  1999 में दिल्ली हुआ था और वह दिल्ली की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं और बडोनी ने अंडर-19 का क्रिकेट भी खेला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *