आखिर क्यों आईपीएल के पैसे की वजह से माइकल क्लार्क और एंड्रयू साइमंड्स की दोस्ती हुई खत्म

साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में डेक्कन चार्जर्स ने एंड्रयू सायमंड्स को 5.4 करोड़  को रुपए देकर खरीदा था वह इस सीजन के सबसे महंगे बिकने से खिलाड़ी बन गए थे हालांकि एंड्रयू सायमंड्स को लगता है कि उन पैसों ने  कप्तान माइकल क्लार्क रिजल्ट की दोस्ती में दरार का काम किया पिछले कुछ सालों में रिटायरमेंट के बाद साइमंड्स और क्लार्क ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं

ब्रेट ली ने एक पॉडकास्ट में  बताया कि आईपीएल में अच्छा अमाउंट मिलने के बाद क्लार्क के साथ उनकी दोस्ती में खटास आ गई थी साइमंड्स ने कहा जब  क्लार्क  आए तो मैं उनके साथ बल्लेबाजी किया करता था और उनका टीम में पूरा ख्याल रखता था खुदा ने कहा कि जब आए पर शुरू हुआ मुझे आईपीएल में खेलने के लिए काफी पैसा मिला जिसकी वजह से मेरे और क्लार्क के रिश्ते में खटास आ गई थी

साइमंड्स आगे कहा कि मेरा मानना है कि पैसे मजेदार चीज करता लेकिन वह कई रिश्तो में जहर भी साबित होता है और मेरे हिसाब से इन पैसों ने मेरे क्लास के रिश्तो की विचार करने का काम किया है मेरी और क्लार्क की दोस्ती अब लगभग खत्म हो गई है मुझे उनसे कोई दिक्कत नहीं है मैं यहां बैठे किसी के ऊपर  कीचड़ नहीं  उछालूंगा   पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क नशे में दो थे

एंड्रयू सायमंड्स 3 साल डेक्कन चार्जर्स के लिए खेला है उसके बाद वह आखिरी बार 2011 में मुंबई इंडियंस के नए आए थे उन्होंने आईपीएल में 39 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 974 रन बनाए हैं इसमें  एक शतक और 5 अर्धशतक भी बनाया है वहीं गेंदबाजी करते हुए 20 विकेट लिए हैं टी- 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में  14 मैच खेलते हु  337 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक शामिल हैं

माइकल क्लार्क  की जाए तो उन्होंने सिर्फ 2012 में होने वाले के लिए पुणे के लिए आईपीएल खेला है यह सीजन मिलने 6 मात्रक मैच खेलते हुए 98 रन बनाए हैं वहीं गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी लिए हैं इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने 34 मैच में 488 रन बनाए हैं और 1 शतक भी लगाया है क्लार्क विकेट 6 विकेट भी लिए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *